Sara Ali Khan, Kartik Aaryan, Ibrahim ali khan, metro in dino
Image Source : INSTAGRAM
इब्राहिम अली खान, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन।

सारा अली खान के लिए ये साल अच्छा साबित होता दिख रहा है। साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से शुरुआत की और अब साल के बीच में ही उनकी दूसरी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ रिलीज हो गई है। आज यानी 4 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ 7 और सितारों की कहानी नजर आ रही है। आदित्य रॉय कपूर के अपोजिट वो पहली बार नजर आ रही हैं। अनुराग बसु की फिल्म में कोनकना सेन शर्मा, पंकज कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। मुंबई में बीते दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें फिल्म की कास्ट और बॉलीवुड सितारों से महफिल सजी। 

सारा को सपोर्ट करने पहुंचे कार्तिक आर्यन

इसी स्क्रीनिंग इवेंट के दौरान सारा अली खान व्हाइट सूट में बन ठन कर पहुंची थीं। उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके परिवार से उनके भाई इब्राहिम अली खान भी मौके मौजूद थे, लेकिन एक और शख्स भी एक्ट्रेस को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा और वो कोई और नहीं बल्कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन थे। कार्तिक आर्यन की मौजूदगी ने लोगों को हैरान किया, लेकिन कार्तिक बिना किसी संकोच के इस स्क्रीनिंग में पहुंचे और सारा अली खान के साथ वक्त बिताते नजर आए। दोनों के बीच का क्यूट मोमेंट भी देखने को मिला, जो कैमरे में कैद हो गया। अब इसी की चर्चा है और ये तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि कहीं ये दोबारा रिलेशनशिप में तो नहीं आ गए हैं। वहीं कई और लोग कयास लगा रहे हैं कि इनके बीच अब भी प्यार कम नहीं हुआ है और इन्हें दोबारा एक-दूजे के बारे में सोचना चाहिए। 

यहां देखें वीडियो

कार्तिक और सारा का क्यूट पल

सामने आए वीडियो में आप कार्तिक आर्यन को व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप टी-शर्ट में देख सकते हैं। वो सारा के पास आते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। इस दौरान सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ठीक बगल में ही खड़े रहते हैं। कार्तिक और सारा के बीच बातचीत होती है, वो सारा के कंधे पर हाथ रखे नजर आते हैं, तभी उनका दूसरा हाथ सारा की गाल की ओर बढ़ता नजर आता है, लेकिन इसी दौरान सारा थोड़ी असहज हो जाती हैं और पीछे हटती हैं और कार्तिक भी पीछे हट जाते हैं, तभी पीछे से रसिका दुग्गल वहां पहुंचती हैं और कार्तिक उनसे गले मिलकर बात करने लगते हैं। सारा अली खान भी रसिका से बातचीत करती हैं और इसके बाद कार्तिक उनका हाथ थामकर आगे बढ़ते दिखते हैं। 

यहां देखें वीडियो

फैंस का है ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद कार्तिक आर्य और सारा अली खान के फैंस एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और ये गेस करने में लग गए हैं कि आखिर इन दोनों एक्टर्स के बीच क्या खिचड़ी पक रही है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, ‘लगता है दोनों का अफेयर फिर शुरू हो गया है, तभी दोनों आज कल एक दूसरे को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘सारा फिर से कार्तिक संग प्यार में हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘कार्तिक का खुद पर काबू नहीं रहा और वो उसके गाल छू रहा था, लेकिन इब्राहिम को देख दोनों संभल गए।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘रसिका आ गई वरना गाल छू लेता।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘लगता है दोनों फिर से करीब आ गए हैं, तभी तो वो उसके गाल छूने वाला था।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version