राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 4.5 खरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती बिल को गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को अमेरिकी कांग्रेस (अमेरिकी संसद) ने आखिरी मंजूरी दे दी। 4 जुलाई की समय सीमा से पहले ट्रम्प के हस्ताक्षर वाले दूसरे कार्यकाल के नीति पैकेज को मंजूरी देने के लिए कई बाधाओं को पार किया जा सका। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 218-214 के कड़े मतदान में यह मंजूरी दी गई। इस वोटिंग में दो रिपब्लिकन सभी डेमोक्रेट के विरोध में शामिल हो गए।
खबर अपडेट हो रही है….