
हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने उतरी, तो उनकी शुरुआत बहुत ही खराब रही। आकाश दीप ने दूसरे ही ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर उनके बैटिंग ऑर्डर को झकझोर दिया। एक समय इंग्लैंड ने 85 रनों पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे और टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी। लेकिन इसके बाद जैमी स्मिथ और हैरी ब्रूक इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे। इन दोनों प्लेयर्स ने शतक लगाए और 303 रनों की साझेदारी कर डाली, जो इंग्लैंड की टीम संकट में फंसी थी। इन दोनों प्लेयर्स ने मिलकर इंग्लैंड को उबार दिया।
जैमी स्मिथ ने आक्रामक अंदाज में बनाए रन
हैरी ब्रूक ने जहां क्रीज के एक छोर पर टिककर बैटिंग की और उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए बिल्कुल भी हड़बड़ी नहीं दिखाई। उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दूसरी तरफ जैमी स्मिथ ने अपनी पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग करनी जारी रखी। उन्होंने सिर्फ 80 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। दूसरे सेशन में इन दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स को छकाए रखा और उनके खिलाफ बहुत ही आसानी से रन बनाए।
छठे विकेट के लिए हुई 303 रनों की पार्टनरशिप
हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी की है। भारत के खिलाफ ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच में छठे विकेट के लिए 300 प्लस रनों की साझेदारी की हो। अब भारत के खिलाफ ऐसा शुभमन गिल की कप्तानी में हुआ है। उनकी कप्तानी के दौरान ही ये खराब काम हुआ है। इंग्लैंड की तरफ से छठे विकेट के लिए भारत के खिलाफ पिछली बड़ी साझेदारी 189 रनों की थी, जो जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स ने साल 2018 में की थी।
भारत के खिलाफ सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा
भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट के लिए ये सिर्फ तीसरी 300 प्लस रनों की साझेदारी है। हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ से पहले ब्रैंडन मैकुलम और बीजे बाटलिंग ने साल 2014 में टेस्ट मैच में 352 रनों की साझेदारी की थी। वहीं श्रीलंका के महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में छठे विकेट के लिए 351 रनों की पार्टनरशिप की थी।
यह भी पढ़ें:
सिराज ने बजाई अंग्रेज कप्तान की बैंड, टेस्ट करियर में पहली बार देखा ऐसा बुरा दिन; लगा कलंक
हैरी ब्रूक ने शतक जड़कर भारतीय बॉलर्स को किया पस्त, इतनी पारियों में ही ठोकी 9 टेस्ट सेंचुरी