Metro In Dino
Image Source : INSTAGRAM
मेट्रो इन दिनों

आज शुक्रवार का दिन है और फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ये फिल्म 18 साल पुरानी फिल्म का सीक्वल है और 8 बॉलीवुड सितारों से सजी है। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपयों के बजट में बनी ये फिल्म आज बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस की कसौटी से गुजरने के लिए तैयार है। रिलीज से पहले ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोरती रही है। अब आज इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस भविष्य का भी फैसला हो जाएगा। 

8 सितारों से सजी है फिल्म

‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अली फजल के साथ फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी जमी है। कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी का ऑनस्क्रीन रोमांस भी ट्रेलर में देखने को मिला है। वहीं अनुपम खेर और नीना गुप्ता की भी जोड़ी खूब रंग जमा रही है। ऐसे में 8 से ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का रंग जमाने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्टर अनुराग बासु ने बनाया है। खास बात ये है कि ये फिल्म 18 साल पुरानी फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल है। साल 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। अब इस फिल्म के सीक्वल का भी फैन्स को इंतजार था। ये इंतजार आज खत्म हो गया है और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 

100 करोड़ी बजट पर लगा हैं दांव

बता दें कि फिल्म का बजट भी 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट में छपे आंकड़ों की मानें तो फिल्म का पहले बजट 70 करोड़ रुपये रखा गया था। लेकिन फिल्म के शूट होते समय इसका बजट 20 करोड़ रुपये बढ़ गया। अब ये फिल्म पूरे 100 करोड़ी बजट के साथ रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक दिखा पाती है और बजट को भुनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं। हालांकि लोगों को डायरेक्टर अनुराग बासु पर पूरा भरोसा है। चंद घंटों बाद ही इस फिल्म की कहानी और इसके कलेक्शन का अनुमान लग जाएगा। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version