Aakash Deep
Image Source : GETTY
आकाश दीप

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का टारगेट रखा है। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सिर्फ 30 के स्कोर तक इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इंग्लैंड को दूसरा झटका बेन डकेट के रूप में लगा जो 15 गेंदों में 25 रन रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आकाश दीप ने जो रूट को भी चलता किया।

आकाश दीप ने दो बल्लेबाजों को किया बोल्ड

बेन डकेट की बात करें तो वह आकाश दीप की गेंद को समझ ही नहीं पाए। दरअसल भारत की तरफ से पारी का चौथा ओवर आकाश दीप डाल रहे थे। उस ओवर की दूसरी गेंद पर डकेट ने बेहतरीन चौका लगाया था, लेकिन उसके बाद वह अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। आकाश दीप की ये गेंद पिच पर गिरने के बाद डकेट के अंदर की तरफ आई। वहीं वह चकमा खा गए और गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी और वह बोल्ड हो गए। इस दौरान आकाश दीप ने स्टंप के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया, जिस वजह से अंपायर को स्टंप बदलनी पड़ी।

आकाश दीप ने कुछ इसी अंदाज में जो रूट को भी बोल्ड किया। उन्होंने रूट को ये गेंद क्रीज के बाहर से फेंकी थी। यह एक फुलर लेंथ की गेंद थी, और रूट ने इस गेंद को ऑन-साइड में खेलने की कोशिश की। लेकिन यहां रूट से गलती हो गई और अंत में गेंद स्टंप पर जाकर लगी। अंत में रूट 16 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए। आकाश दीप ने ये दो विकेट लेकर भारत को अब मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

भारत को मिल चुकी हैं तीन सफलताएं

इस टेस्ट मैच की बात करें तो भारत के 606 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 15 ओवर के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से फिलहाल हैरी ब्रूक और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं। आकाश दीप ने अब तक दो 2 विकेट लिए हैं। उनके अलावा एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला है।

यह भी पढ़ें

एक मैच में ही 1000+ रन, भारत ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पहली बार किया ऐसा चमत्कार

क्या इंग्लैंड सिर्फ घूमने गया ये भारतीय खिलाड़ी? कप्तान शुभमन गिल के लिए बना बड़ा ‘सिरदर्द’

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version