सीएम रेखा गुप्ता
Image Source : INDIA TV
सीएम रेखा गुप्ता

Aap Ki Adalat: आप की अदालत के कटघरे में सीएम रेखा गुप्ता ने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों के जवाब दिए। सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व की केजरीवाल सरकार के कामों की पोल खोली है। केजरीवाल की मोहल्ला क्लीनिक योजना को सीएम रेखा गुप्ता “बड़ा धोखा” बताया है।

ढोंग और आडंबर की थी सरकार

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि वो ढोंग और आडंबर की सरकार थी। उसको प्रोपेगेंडा करने का तरीका मालूम था। पब्लिसिटी कैसे होती है यह मालूम था। मोहल्ला क्लीनिक क्या था? सड़क किनारे नालों के ऊपर एक पोर्टा केबिन लगा दिया। 

हर पेशंट पर डॉक्टर को मिलते थे 40 रुपये

सीएम रेखा गुप्ता ने मोहल्ला क्लीनिक की पोल खोलते हुए कहा कि वहां पर एक ऐसा डॉक्टर बिठाया, जिसको यह कहा गया कि हर पेशंट पर 40 रुपये तुम्हें मिलेंगे। तो आप बताइए डॉक्टर मरीज ठीक करेगा कि पेशंट की लाइन लगाएगा। फिर वो उसमें भ्रष्टाचार कि एक दिन में मैंने 500 पेशंट अटेंड किया, उसके हिसाब से मुझे पेमेंट दिया जाए।

आरोग्य मंदिर फुल फ्लेज्ड प्राइमरी हॉस्पिटल 

सीएम ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में ना जहां दवाई थीं, ना जहां वैक्सीनेशन था, उसका क्या कंपैरिजन है? आरोग्य मंदिर आपका फुल फ्लेज्ड प्राइमरी हॉस्पिटल है, डिस्पेंसरी है, जिसके अंदर मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ वो सब लोग होते हैं। वहां पर दवाई आपको मिलेगी। वहां आपको वैक्सीनेशन मिलेगी। आपको वहां ट्रीटमेंट मिलेगा, आपको वहां फर्स्टएड मिलेगी। यहां तक कि वहां पर टेस्टिंग का भी पूरा प्रोविजन है। 

1100 से अधिक बनाए जा रहे आरोग्य मंदिर

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली में हमने 1100 से अधिक आरोग्य मंदिर बनाने का जो काम शुरू किया है जिसमें कि लगभग 100 आरोग्य मंदिर दिल्ली में बना चुके हैं। मोहल्ला क्लीनिक तो एक फ्रॉड था। दिल्ली की जनता की आंखों में धूल झोंक कर के उनके पैसे का दुरुपयोग करना और जिसमें फैसिलिटी नाम की कोई चीज नहीं थी।”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version