
वैभव सूर्यवंशी
भारतीय अंडर-19 टीम और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला वॉर्सेस्टर के मैदान पर हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे बड़े हीरो साबित हुए।
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 52 गेंदों में ही लगाया शतक
भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। जब भी उन्हें खराब गेंद मिली। उन्होंने उसे बाउंड्री के पार भेजा और सिर्फ 52 गेदों में ही 100 रन पूरे कर लिए। उन्होंने यूथ वनडे के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाया है और सुनहरा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। मैच में 78 गेंदों में 143 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल रहे।
इंग्लैंड दौरे पर निखरकर आया वैभव का प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। इससे पिछले मैचों में उन्होंने 48, 45 और 86 रनों की पारियां खेली थीं और अब चौथे मैच में शतक लगाया है। सीरीज में उनके आगे इंग्लैंड के गेंदबाज टिक नहीं पा रहे हैं। वैभव ने बॉलर्स धज्जियां उड़ाई हैं और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वह सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
आईपीएल में दिखाया था जलवा
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 7 मैचों में कुल 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल रहा। वैभव ने आईपीएल 2025 के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय अंडर-19 टीम के पास है लीड
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने पहला मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने दूसरे मैच में वापसी की और मैच को एक विकेट से अपना नाम कर लिया। वहीं तीसरे मैच को भारतीय अंडर-19 टीम ने चार विकेट से जीता। इस तरह से भारतीय अंडर-19 टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।
यह भी पढ़ें:
और कितने मौके चाहिए इस खिलाड़ी को, एक बार फिर सभी को बुरी तरह से किया निराश
IND vs ENG: पूरी सीरीज से कप्तान बाहर, रिप्लेसमेंट का तुरंत हुआ ऐलान; इसे मिली जगह