वायरल हुआ शादी का कार्ड
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल हुआ शादी का कार्ड

दोस्तों, शादी का सीज़न हो और निमंत्रण कार्ड की बात न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पहले के जमाने में लोग हाथ जोड़कर, चिट्ठी लिखकर या फिर सादे-सादे कार्ड छपवाकर बुलावा भेजते थे। लेकिन अब? अब तो भाईसाहब, शादी के कार्ड्स में ऐसा तड़का लग रहा है कि लगता है जैसे कोई दुनिया की सारी कलाकारी लोग इसी में कर रहे हैं। ऐसा ही एक धांसू कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यह कोई साधारण कार्ड नहीं, बल्कि एक “मोबाइल” जैसा दिखने वाला कार्ड है। जो खुलते ही व्हाट्स ऐप चैट की तरह सारी डीटेल्स उछाल देता है।

ये शादी का कार्ड हो रहा वायरल

वायरल हो रहे इस शादी के कार्ड को बनाया गया है बिल्कुल स्मार्टफोन के आकार में, जिसे लाल रिबन से लपेटा गया है। जैसे कोई प्रीमियम गिफ्ट हो। रिबन खोलो, और बूम! सामने दिखता है मोबाइल स्क्रीन जैसा लुक, टाइम टिक-टिक कर रहा है, और स्क्रीन पर कार्टून में बना एक कपल भी दिख रहा है। नीचे दो लड़कियां, सजी-धजी, शादी में नाचने को तैयार बैठी दिख रही हैं। जब कार्ड को और खोलते हैं, तब दायीं तरफ वर-वधू के नाम, शादी की तारीख, और बाकी सारी जानकारी व्हाट्सएप चैट स्टाइल में लिखी हुई है। एक कोने में गूगल मैप जैसा शादी स्थल का नक्शा, ताकि मेहमान भटके नहीं और सीधे मंडप तक पहुंच जाएं। अब बताओ, ऐसा कार्ड मिले तो क्या तुम बार-बार खोलकर ना देखो? ये कार्ड इतना मस्त है कि मेहमान शादी में कम, इस कार्ड को दिखाने में ज़्यादा बिज़ी रहेंगे।

लोगों को पसंद आया ये कार्ड

इस कार्ड का जलवा इंस्टाग्राम पर @sonu_muskiwala ने दिखाया, और भाई, वीडियो ने तो आग ही लगा दी! इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 30 लाख व्यूज़ और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। सोनू भाई ने कैप्शन में ठीक ही लिखा, “ऐसा कार्ड आपने आज तक नहीं देखा होगा!” और सचमुच, ऐसा कार्ड तो सपने में भी नहीं देखा। वीडियो में एक शख्स बड़े प्यार से कार्ड दिखाते हुए कह रहा है, “इसे ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करो, ताकि तुम्हारे दोस्त भी ऐसा बनवा सकें।” अब भला, इतने मस्त कार्ड को देखकर कौन शेयर नहीं करेगा? इधर वीडियो के कमेंट सेक्शन में तो बवाल मचा हुआ है। लोग हंसी वाले इमोजी डालकर कह रहे हैं, “हाय, कितना कूल है ये!” कोई इसकी कीमत पूछ रहा है, तो कोई दुकानदार का पता मांग रहा है। 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version