
आकाश दीप
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस मैच में वैसे तो भारत के सभी गेंदबाजों ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया वह आकाश दीप हैं। आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में मौका दिया गया था। उन्होंने मौके का फायदा दोनों हाथों से उठाया।
आकाश दीप ने झटका अपने करियर का पहला पांच विकेट हॉल
एजबेस्टन में खेले गए इस टेस्ट मैच में आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी उसी प्रदर्शन को जारी रखा और पांच विकेट हॉल अपने नाम किए। यह आकाश दीप के करियर का पहला पांच विकेट हॉल है। तेज गेंदबाज ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ को आउट करके पांच विकेट हॉल अपने नाम किया और उन्होंने इसके बाद उन्होंने प्लेयर के साथ जमकर जश्न मनाया।
आकाश दीप ने इस मैच की पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए थे।
यह भी पढ़ें
70 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये कारनामा, कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास
हो गया बड़ा ऐलान, भारत में शुरू होगी ये नई क्रिकेट लीग; 6 टीमें लेंगी हिस्सा