• शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कमान मिली है और उन्होंने अभी टेस्ट कप्तान के तौर पर चार पारियां खेली है, जिसमें से तीन में शतक लगाए हैं।

    Image Source : getty

    शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। इंग्लैंड दौरे से ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम की कमान मिली है और उन्होंने अभी टेस्ट कप्तान के तौर पर चार पारियां खेली है, जिसमें से तीन में शतक लगाए हैं।

  • Image Source : getty

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उनके आगे इंग्लैंड के बॉलर्स के टिक नहीं पाए। पहली पारी में उन्होंने 269 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान बन गए।

  • Image Source : getty

    विराट कोहली ने साल 2019 में टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर 254 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके और दो छक्के निकले थे। इसके अलावा कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर ही श्रीलंका के खिलाफ 243 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की पारियां खेली थीं।

  • Image Source : getty

    महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए साल 2013 में टेस्ट कप्तान के तौर पर 224 रनों पारी खेली थी। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए थे।

  • Image Source : getty

    सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में टेस्ट कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने कुल 344 गेंदें खेली थीं और 29 चौके लगाए थे।

  • Image Source : getty

    विराट कोहली ने साल 2016 में टेस्ट कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रनों की पारी केली थी। तब उन्होंने कुल 20 चौके लगाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम 321 रनों से मैच जीतने में सफल हो पाई थी।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version