
भारतीय क्रिकेट टीम
India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। भारत के लिए मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने जहां दोनों पारियों में शतक लगाए। वहीं मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 5-5 विकेट हॉल हासिल किए। बर्मिंघम के मैदान पर पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने यहां पर 8 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसमें से 7 में हारे थे। अब गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने असंभव को संभव करके दिखाया है। वह पहले ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने भारत को बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत दिलाई है।
आकाश दीप ने खोला पंजा
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में आकाश दीप ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। यह टेस्ट करियर में उनका पहला पांच विकेट हॉल है। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स के बल्ले से 33 रन निकले, लेकिन वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। बेन डकेट ने 25 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में आकाश दीप के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में एक-एक विकेट गया।
शुभमन गिल ने लगाया था दोहरा शतक
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे। तब टीम के लिए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारियां खेलीं। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारत हिमालय जितना बड़ा स्कोर बना पाया। गिल ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा जायसवाल ने 87 रन और जडेजा ने 89 रन बनाए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे।
ब्रूक और जेमी के बीच हुई थी 303 रनों की साझेदारी
इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब बेन डकेट और ओली पोप अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद जो रूट (22 रन) और जैक क्राली (19 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके। एक समय इंग्लैंड की टीम 84 रनों पर ही पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक लगाए। इन दोनों प्लेयर्स ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को संकट से निकाल लिया। लेकिन फिर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने भारत की मैच में वापसी करवाई। सिराज ने 6 विकेट हासिल किए। वहीं आकाश दीप के खाते में चार विकेट गए। ब्रूक और जेमी के आउट होते ही इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रनों पर सिमट गई। इस तरह से भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिल गई।
गिल ने दूसरी पारी में भी लगाया शतक
बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम का हौसला बढ़ गया। इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और 427 रनों पर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को जीतने के लिए 608 रनों का टारगेट दिया। इस पारी में भारत के लिए शुभमन गिल फिर से सबसे बड़े हीरो साबित हुए। उन्होंने 161 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने 55 रन, ऋषभ पंत ने 65 रन और रवींद्र जडेजा ने 69 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने बहुत ही आसानी से रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: युवा ब्रिगेड ने अंग्रेजों को पटका, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ कप्तान शुभमन गिल का नाम
आकाश दीप ने इंग्लैंड की बजाई बैंड, पांच विकेट लेकर प्लेयर्स के साथ मनाया जश्न; देखें VIDEO