वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय भी हमारे देश की एक बड़ी आबादी ट्रेन के जरिए ही सफर करती है और अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचती है। मगर ट्रेन में सफर के दौरान अपने सामान का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि कई बार लोगों का सामान चोरी हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक पुलिस वाला लोगों को सावधान करता हुआ नजर आता है जिसका एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या-क्या नजर आया और उसके बाद आपको बताएंगे कि वीडियो को देखने के बाद लोगों ने क्या कमेंट किया है।

पुलिस वाले ने क्या किया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक पुलिस वाला ट्रेन में सोते शख्स की जेब से उसका फोन निकालता है और उसे पता तक नहीं चलता है। इसके बाद वो लोगों को बताता है, ‘कितनी गहरी नींद में है, गया मोबाइल निकल गया, हो गया 25-50 का नुकसान इनका। देख रहे हो, ऐसे ही तो लोग निकालकर ले जाते हैं। इनके साथ भी कोई नहीं है, कोई ध्यान रखेगा तो भी कैसे रखेगा।’ इसके बाद वो पुलिस वाला उस आदमी को जगाकर पूछता है कि उसका फोन कहां है। उसे उसका फोन नहीं मिलता है और अंत में पुलिस वाला उसे उसका फोन देकर बोलता है कि आप ध्यान नहीं रखते।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 90 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- वो एक ही समय पर डरा भी और खुशी भी हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा कि 2-3 साल पहले मेरे साथ भी ऐसा किया था पुलिस वाले ने। तीसरे यूजर ने लिखा- पुलिस प्रैंक।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

इन दोनों की जोड़ी एकदम टक्कर की है, Video देख आप भी समझ जाएंगे, लोगों ने किए फनी कमेंट

ये देखने से पहले मैं अंधा क्यों नहीं हो गया! कार की हालत देखने के बाद आप भी हो जाएंगे हैरान, Video वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version