
सांकेतिक फोटो।
पुलिस स्टेशन में प्रताड़ना का एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा थाने में एक 19 साल के युवक ने पुलिस पर उसे हिरासत में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। युवक को थाने में शौचालय का पानी भी पिलाया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी है कि हिरासत में प्रताड़ित किये जाने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
युवक को क्यों हिरासत में लिया गया?
सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा थाने से सामने आई है। युवक को कुछ दिनों पहले एक अन्य युवक से जुड़े झगड़े के कारण हिरासत में लिया गया था। युवक की मां ने पुलिस अधीक्षक के पास बेटे को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की है। युवक की मां ने बताया कि 3 जुलाई को पुलिस उसके बेटे की तलाश में आई थी। अधिकारियों के अनुसार, वह अपने बेटे के साथ सुबह करीब नौ बजे सोहरा थाने गई थी।
महिला ने शिकायत में क्या कहा?
महिला ने अपनी शिकायत में कहा- ‘‘मुझे ये देखकर हैरानी हुई कि मेरा बेटा दोपहर में गंभीर रूप से घायल होकर पुलिस थाने से बाहर आया। मैं उसे तुरंत सोहरा सीएचसी ले गई, जहां से उसे शिलांग सिविल अस्पताल रेफर किया। तब से वह अस्पताल में भर्ती है। अगर मेरे बेटे ने कोई अपराध किया था तो उचित प्रक्रिया का पालन होना चाहिए था। रिहा होने से पहले उसे पुलिस थाने में थर्ड-डिग्री टॉर्चर झेलना पड़ा। उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है।”
युवक ने सुनाई आपबीती
युवक ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। अपनी आपबीती सुनाते हुए युवक ने कहा कि हिरासत में लिये जाने के बाद पुलिस ने उसे पीटा और फिर जेल में फेंक दिया। युवक ने बताया- ‘‘जब मैंने पानी मांगा, तो उन्होंने मना कर दिया। मुझे शौचालय से पानी पीने के लिए मजबूर किया गया।’’ इस मामले में पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। (इनपुट: भाषा)