
गोपाल खेमका हत्याकांड का खुलासा
पटना: बिहार की राजधानी पटना में जाने माने व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बिहार में सियासत चरम पर है और विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इस हत्याकांड की एक एक कड़ी, हरेक सच का खुलासा आज बिहार की पुलिस ने किया है। पटना में DGP ने आला अधिकारियों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें हत्याकांड से जुड़ी बातें बताईं। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी बनाया गया और जांच में कई तरह की बातें सामने आई हैं।
हत्या की वजह आई सामने
पुलिस ने बताया कि गोपाल खेमका की हत्या की वजह जमीनी विवाद का एंगल सामने आया है। अशोक साव इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया।