Yasser Desai
Image Source : INSTAGRAM
सिंगर यासर देसाई का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए लोग कभी झरने के पास वीडियो बनाने लगते हैं तो कभी बीच सड़क पर। लेकिन, जब कोई फेमस सेलिब्रिटी ऐसा करे तो ये सवाल और भी ज्यादा होने लगते हैं। इन दिनों जाने-माने प्लेबैक सिंगर यासर देसाई का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर बेखौफ मुंबई के वर्ली सी लिंक पर खड़े नजर आ रहे हैं। उनका यह खतरनाक वीडियो वायरल होते ही सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

मुंबई के वर्ली सीलिंक पर बेखौफ खड़े दिखे सिंगर

यासर देसाई का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर यही पूछ रहे हैं कि क्या ये खतरनाक स्टंट किसी शूटिंग का हिस्सा था या फिर सिंगर अपने टाइमपास के लिए ऐसा कर रहे थे। क्योंकि, इस तरह से सीलिंक पर खड़े होना बेहद खतरनाक है और सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। इस बीच मुंबई पुलिस ने भी सिंगर के इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

पुलिस लेगी एक्शन

यासर देसाई  का ये वीडियो एक गाने की शूटिंग का हिस्सा है। इसमें वह एक गाने की शूटिंग के लिए मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर शूट कराते हुए नजर आ रहे हैं। बांद्रा पुलिस स्टेशन की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसे लेकर अब तक औपचारिक तौर पर कोई FIR दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में ले लिया है और इस जल्द एक्शन लेगी।

यासर देसाई के मशहूर गाने

उन्हें फिल्म ‘ड्राइव’ के ‘मखना’, ‘सुकून’ के ‘दिल को करार आया’, ‘शादी में जरूर आना’ के ‘जोगी’ और ‘पल्लो लटके’ और ‘गोल्ड’ के ‘नैनो ने बांधी’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। जो लोग नहीं जानते होंगे, उनके लिए गायक यासर देसाई ने 2016 की फिल्म ‘बेईमान लव’ से बॉलीवुड में गायन की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने दो गाने ‘मैं अधूरा’ आकांक्षा शर्मा के साथ और दूसरा गाना ‘मेरे पीछे हिंदुस्तान है’ सुकृति कक्कड़ के साथ गाया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version