Udaipur Files
Image Source : INSTAGRAM
11 जुलाई को रिलीज होनी है ‘उदयपुर फाइल्स’

राजस्थान के चर्चित कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग जोर पकड़ रही है। ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है और कई संगठन इसकी रिलीज के खिलाफ हैं। पिछले दिनों जमीयत उलेमा ए हिंद और जमाअत ए इस्लामी ने फिल्म पर पाबंदी की मांग उठाई थी और अब समाजवादी पार्टी ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है। महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य अबू आजमी ने विधानसभा में ‘उदयपुर फाइल्स’ का मुद्दा उठाया और तत्काल फिल्म पर रोक लगाए जाने की डिमांड की।

क्या बोले अबू आजमी?

भिवंडी में सपा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और गोवंडी से विधायक अबू आसिम आजमी ने ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए दावा किया कि इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का प्रयास हो रहा है और इसके रिलीज होने से विवाद बढ़ सकता है। उन्होंने कहा- ‘इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का प्रयास हो रहा है। अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो लॉ एंड आर्डर का मुद्दा खड़ा हो सकता है इसीलिए तत्काल इस फिल्म पर रोक लगाई जाए।’

फिल्म का ट्रेलर हटाने की भी डिमांड

बता दें, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज रोकने के लिए याचिका दायर की थी। जिसमें फिल्म पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपत्तिजनक सीन दिखाने जैसे आरोप लगाए गए थे। यही नहीं, उन्होंने सोशल मीडिया से भी इस फिल्म के ट्रेलर को हटाए जाने की मांग की थी।

11 जुलाई को रिलीज होनी है फिल्म

बता दें ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई को रिलीज होनी है, जिसमें उदयपुर (राजस्थान) के कन्हैया लाल टेलर मर्डर केस पर आधारित है। 28 जून 2022 को कन्हैया लाल साहू की दुकान में दो हमलावर ग्राहक बनकर पहुंचे। कन्हैयालाल उनमें से एक का जैसे ही नाप लेने लगा तभी दूसरे ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसका सिर कलम कर दिया था। यही नहीं, इन हमलावरों ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद किया और वीडियो को ऑनलाइन प्रसारित कर दिया था, जिससे पूरे देश में हंगामा बरप गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version