
रेखा गुप्ता, सीएम, दिल्ली
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास की मरम्मत और साजोसज्जा का ठेका प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया है। इससे संबंधित दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने रेखा गुप्ता को राजनिवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किये थे – एक उनके निवास के लिए और दूसरा शिविर कार्यालय के लिए। रेखा गुप्ता ने पिछले सप्ताह शिविर कार्यालय का उद्घाटन किया था। दस्तावेजों के मुताबिक 60 लाख रुपये का टेंडर रद्द कर दिया गया है।
राज निवास मार्ग पर मिला था बंगला
मरम्मत के तहत मुख्यमंत्री के आवास पर विभिन्न उपकरण भी लगाए जाने थे। इनमें 14 एयर कंडीशनर, टेलीविजन और बिजली के उपकरण शामिल थे। रेखा गुप्ता ने इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली की सीएम का कार्यभार संभाला था। उन्हें जून में राज निवास मार्ग पर बंगला आवंटित किया गया था। यह बंगला टाइप-7 श्रेणी का है।
रेखा गुप्ता के इस बंगले को लेकर विपक्षी दलों ने खूब आलोचना की थी। टेंडर जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर खूब तंज कसा था। किसी ने रंग महल तो किसी ने इस माया महल बताया और फिजूलखर्ची का आरोप लगाया था।
एक जुलाई को जारी हुआ था टेंडर
एक जुलाई को जारी किए गए टेंडर में के मुताबिक रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले के मरम्मत का काम जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होना था। टेंडर के मुताबिक मुख्यमंत्री के बंगले में 24 एसी , पांच स्मार्ट टीवी होंगे। 9-9 लाख रुपए के, तीन बड़े झूमर लगेंगे, 115 लाइट्स लगेंगी, 23 सीलिंग फैन लगेंगे, 6 गीजर होंगे। हाई क्वालिटी आरओ होगा, 10 फ्लड लाइट्स होंगी, एडवांस सीसीटीवी होगा और टॉप क्लास इंटरनेट कनेक्शन होगा।
‘आप की अदालत’ में रेखा गुप्ता ने दिया था ये जवाब
सीएम रेखा गुप्ता ने इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो आप की अदालत में इससे जुड़े सवाल का जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था कि आज मेरे घऱ के रिनोवेशन में जो खर्च हो रहा है उतने के तो उनके (अरविंद केजीरवाल) डोरमैट और पर्दे लगे हुए थे। जनता जहां कहेगी वहां रहूंगी, नहीं तो कहीं भी दिलों में रह लूंगी। आज भी सड़कों पर रहती हूं।”
रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल का भी जिक्र किया था और कहा था कि वहां तो किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। सीएम बनने के बाद मैं चाहती तो वहां जाकर रह सकती थी। मेरे लिए यह बहुत आसान था, लेकिन मैंने वहां जाना उचित नहीं समझा। रेखा गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने 80 करोड़ जनता के खून पसीने की कमाई के पैसे से अपने पर्सनल यूज के लिए एक घर बनवाया जिसमें करोड़ों रुपए के परदे होते हैं। करोड़ों रुपए का बाकी सामान होता है।