Smriti Irani
Image Source : INSTAGRAM
स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने साल 2000 में तुलसी बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई, लेकिन 2008 के बाद वह छोटे पर्दे से दूर हो गईं। स्मृति ईरानी अभिनेत्री होने के साथ-साथ नेता भी बन गई हैं। लंबे समय से स्मृति ईरानी छोटे पर्दे से दूर थीं, लेकिन अब एकता कपूर के हिट टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन के साथ स्मृति ईरानी वापसी कर रही हैं। हाल ही में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 का नया प्रोमो जारी किया गया, जिसने दर्शकों को खुश कर दिया। फैंस ‘तुलसी’ को एक बार फिर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। इस बीच स्मृति ईरानी ने साफ कर दिया कि एक्टिंग उनके लिए फुल टाइम नहीं बल्कि पार्ट टाइम काम है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के साथ दर्शकों के बीच स्मृति ईरानी की वापसी

स्मृति ईरानी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में अपने कमबैक को लेकर बात की। स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ के साथ वापसी को ‘साइड प्रोजेक्ट’ बताया और अभिनय और राजनीति को लेकर अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा, ‘ मेरे लिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साइड प्रोजेक्ट है। ज्यादातर दर्शकों के लिए, ये शो सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में नहीं बल्कि हमेशा एक ग्रुप के बारे में रहा है, जिसमें एक्टर और राइटर के साथ पूरी टीम शामिल होती हैं।

फुल-टाइम पॉलिटीशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं, बहुत विनम्रता के साथ बोलूं तो, उस ग्रुप में मैं सबसे फेमस चेहरा हूं, लेकिन मैं एक फुल-टाइम पॉलिटीशियन और पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं।’ उन्होंने इस दौरान इस बात पर भी जोर दिया कि जैसे कुछ लोग वकील, प्रोफेसर या पत्रकार रहते हुए राजनीति करते हैं, वैसे ही वो भी एक नेता होने के साथ ही कैमरे से जुड़ी रही हैं। स्मृति भले इसे ‘साइड प्रोजेक्ट’ बता रही हों, लेकिन दर्शकों के लिए ये बड़ी खबर है, क्योंकि इससे कई दर्शकों की सालों पुरानी यादें जुड़ी हैं।

किस्मत ने भी दिया साथ

जब उनसे एक्टिंग की दुनिया में सालों बाद वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो अपने करियर पर गर्व जताते हुए उन्होंने कहा, ’49 साल की उम्र में 25 साल का सफर, मीडिया, टीवी और राजनीति में… यह एक आशीर्वाद है।’ स्मृति ईरानी ने माना कि, उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा, ‘ज्यादा जरूरी बात यह है कि अगर आप एक महिला हैं और लगातार 25 सालों से मीडिया और राजनीति में टॉप पर बनी रहती हैं, तो यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं है। हालांकि, इसमें उनकी मेहनत के साथ-साथ कहीं न कहीं भाग्य का भी योगदान रहा है।’

29 जुलाई को ऑनएयर होगा पहला एपिसोड

बता दें, टीवी का सबसे सफल शो रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दोबारा लौट रहा है। इसका दूसरा सीजन 29 जुलाई से 10.30 पर ऑनएयर होगा। फिलहाल शो की कहानी, कास्ट और प्लॉट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी ने ही सोशल मीडिया पर नॉस्टैल्जिया की लहर चला दी है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version