baahubali, Rana daggubati
Image Source : INSTAGRAM
प्रभास, एसएस राजामौली, अनुष्का शेट्टी और राना दग्गुबाती।

पैन इंडिया फिल्मों का दौर शुरू करके इतिहास रचने वाली ‘बाहुबली’ को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके कलाकारों ने भी प्रभावित किया। आज हम आपके लिए इस फिल्म के मुख्य विलेन भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती की कहानी लेकर आए हैं, जो उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है। राणा दग्गुबाती की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिनका उन्होंने डट कर सामना किया। अपनी प्रभावी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ने वाले एक्टर असल जिंदगी में भी अपने अनुभवों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। एक्टर को बचपन से ही कई हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। उनके शरीर में कई ट्रांसप्लांट किए गए हैं और इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने किया है।

एक आंख नहीं करती काम

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज के प्रमोशन के दौरान राणा ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक खास बात साझा की, जिसने सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने शरीर में कई ट्रांसप्लांट कराए हैं। उनका कहना है कि वह किसी ‘टर्मिनेटर’ की तरह हैं, जो कई बार टूटकर फिर से खड़ा हुआ है। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में राणा दग्गुबाती से जब पूछा गया कि क्या एक्शन सीन करते वक्त उन्हें परेशानी होती है, क्योंकि उनकी दाहिनी आंख से उन्हें दिखाई नहीं देता तो उन्होंने बेहद बेबाक अंदाज में इसका जवाब दिया।

शरीर में हुए कई ट्रांसप्लांट

राणा ने कहा, ‘अब तो मेरी ये आंख सालों में कॉमेडी बन गई है। मैं एक तरफ से देख नहीं सकता, लेकिन एक्शन सीन्स में ये और मजेदार हो जाता है। अगर मैंने लेंस नहीं पहने हैं और वहां बहुत धूल है, तो मामला थोड़ा गड़बड़ हो जाता है।’ राणा आगे कहते हैं, ‘मैं लोगों से कहता हूं कि मैं लगभग टर्मिनेटर जैसा हूं। मेरी एक आंख है, एक किडनी है और कई चीजों का ट्रांसप्लांट हुई हैं। आपने टर्मिनेटर फिल्म देखी है? मैं भी लगभग उसी स्टेज पर पहुंच गया हूं, दोस्तों।’ उनके इस मजाकिया अंदाज ने गंभीर विषय को भी हल्के-फुल्के तरीके से सामने रखा, जिससे लोगों को उनके संघर्ष के बारे में जानने को मिला।

अर्जुन रामपाल हो गए थे फिक्रमंद

राणा ने एक और किस्सा शेयर किया, जब वे अभिनेता अर्जुन रामपाल के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। एक्शन सीन के दौरान अर्जुन को उनकी आंख को लेकर चिंता हो रही थी। राणा बताते हैं, ‘एक टेक के दौरान अर्जुन लगातार मुझे देख रहे थे और पूछ रहे थे कि क्या मैं रो रहा हूं। मैंने कहा, ‘नहीं भाई, ये सिर्फ पानी है, आंख में थोड़ी दिक्कत है।’ लेकिन वो बार-बार पूछते रहे कि मैं रो क्यों रहा हूं।’ 

पहली बार कब शुरू हुई चर्चा?

राणा की हेल्थ को लेकर पहली बार चर्चा साल 2016 में हुई थी, जब वे टीवी शो ‘मेमू सैथम’ में नजर आए थे। इस शो में उन्होंने बताया था कि उनकी दाहिनी आंख में बिल्कुल रोशनी नहीं है। वहीं, उनकी बायीं आंख में कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हुआ है। राणा ने कहा था, ‘मैं सिर्फ बायीं आंख से देख पाता हूं। जो आंख आप देख रहे हैं, वो मेरी नहीं है। वो किसी और की आंख है, जो उनकी मृत्यु के बाद मुझे डोनेट की गई थी। अगर मैं अपनी बायीं आंख बंद कर दूं तो मैं कुछ नहीं देख सकता।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version