Curtis Campher
Image Source : IRELAND TWITTER
कर्टिस कैम्फर

टी20 क्रिकेट में गेंदबाजी करना किसी भी बॉलर के लिए आसान नहीं होता है, क्योंकि यहां पर बॉलर को अपनी काबिलियत दिखाने के लिए सिर्फ चार ओवर ही करने को मिलते हैं। फिर भी आए दिन टी20 क्रिकेट में कोई ना कोई रिकॉर्ड टूट या बन रहा है। अब आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने क्रिकेट में वह कारनामा कर दिया, जो इससे पहले नहीं देखा गया था। उन्होंने लगातार पांच गेंदों में विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।

कर्टिस कैम्फर ने किया कमाल

आयरलैंड में इंटर-प्रोविंसियल टी20 ट्रॉफी के दौरान कर्टिस कैम्फर ने मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने 12वां ओवर किया और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जेरड विलसन को पवेलियन भेजा। इसके बाद आखिरी गेंद ग्राहम ह्यूम को LBW आउट किया। इस तरह से वह दो गेंदों में विकेट ले चुके थे। फिर मैच में उन्होंने 14वां ओवर फेंका। इस ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने एंडी मैकब्राइन को आउट किया और अपनी हैट्रिक पूरी की।

फिर अगली दो गेंदों में उन्होंने रॉबी मिलर और जोश विल्सन के विकेट हासिल किए। इस तरह से उन्होंने लगातार पांच गेंदों में पांच विकेट हासिल किए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। क्रिकेट की दुनिया में जब भी कोई बॉलर चार गेंदों में चार विकेट लेता, तो उसे डबल हैट्रिक कहते हैं, यहां पर वह डबल हैट्रिक से भी आगे निकल गए हैं।

बल्लेबाजी करते हुए बनाए 44 रन

कर्टिस कैम्फर ने इससे पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने मुंस्टर रेड्स की तरफ से 24 गेंदों में 44 रन बनाए। उनके अलावा पीटर मूर ने 35 रनों का योगदान दिया। स्टीफन डोडैनी और स्पनिल ने 27-27 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम 188 रनों का स्कोर बना पाई। इसके बाद नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स की टीम 88 रनों पर ही सिमट गई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी बीच मैच में चोटिल, फिर करना पड़ा ऐसा फैसला

जो रूट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version