
कार की डैशकैम में कैद हुआ हादसे का वीडियो।
सेलम: तमिलनाडु के सेलम जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया है। फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। दरअसल, यहां एक कार एडप्पाडी-मगुडनचावडी मार्ग पर एक पुल को पार कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक तेज रफ्तार बाइकर आया। बाइक पर सवार शख्स अचानक नियंत्रण खो देखा है, जिसके बाद वह सीधे जाकर कार से टकरा जाता है। हादसे का वीडियो कार में लगे डैशकैम में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाइक ने एसयूवी में मारी टक्कर
दरअसल, पूरा मामला तमिलनाडु के सेलम जिले का है। यहां एक तेज रफ्तार बाइकर ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी। ये पूरी घटना कार में लगे डैशकैम में कैद हो गई। वीडियो में बाइकर को वाहन से टकराने से पहले नियंत्रण खोते हुए देखा जा सकता है। ये हादसा बीते 6 जुलाई का बताया जा रहा है। यहां एक एसयूवी सेलम जिले के एडप्पाडी-मगुडनचावडी मार्ग पर एक पुल को पार कर रही थी। इसी दौरान ये हादसा हुआ है। रोड एक्सीडेंट की पूरी घटना डैशकैम में कैद हो गई है।
डैशकैम में कैद हुआ वीडियो
पुलिस के अनुसार, गौतमपलायम निवासी 24 वर्षीय शिव शक्ति तेज रफ्तार से अपनी बाइक चला रहा था। इसी दौरान एक मोड़ पर उसका नियंत्रण बिगड़ गया। इस बीच वह अपनी लेन से हटकर विपरीत लेन में चला गया। इसी दौरान सामने से एक एसयूवी कार आ रही थी, जिससे बाइक सवार युवक सीधे जाकर टकरा गया। हादसे के बाद वह कार की बोनट पर गिर गया और फिर वाहन से नीचे गिर गया। हालांकि थोड़ी देर बाद घायल युवक खड़ा हो गया। वहीं गंभीर चोट लगने की वजह से उसे बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।