वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

अभी बारिश का मौसम चल रहा है। दो दिन पहले कई राज्यों में अच्छी-खासी बारिश हुई मगर उसके बाद सड़कों पर जल-जमाव भी देखने को मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हुए जिसमें नजर आया कि सड़कों पर बहुत ज्यादा पानी भर गया है और लोगों को वहां से गुजरने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदे को परेशान देखा जा सकता है। बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने उसे रोने पर मजबूर कर दिया। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है।

पानी में गिरा लड़के का फोन

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बारिश के बाद सड़क पर काफी पानी भर गया है और उसी पानी के बीच में एक लड़का कुछ खोज रहा है। वो सड़क पर उसी पानी के बीच बैठकर अलग-अलग जगह पर कुछ खोज रहा है। वहां से गाड़ियां भी जा रही हैं और उनके जाने के बाद वो फिर से पानी में कुछ खोजने लगता है। अब सवाल यह है कि वो पानी में क्या खोज रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया गया है कि बारिश के पानी में उसका फोन गिर गया। इसका मतलब वो अपना फोन खोज रहा है और वीडियो के अंत में वो फोन न मिलने के कारण एक जगह बैठकर रोता हुआ नजर आता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जयपुर में मोबाइल फोन के बारिश के पानी में गिर जाने से एक व्यक्ति फूट-फूट कर रो पड़ा।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे इसका पता बताओ, मैं मोबाइल गिफ्ट करूंगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बेचारा कितनी मेहनत से खरीदा था। तीसरे यूजर ने लिखा- इसको देखकर मुझे दुख हो रहा है। वहीं कुछ लोगों को यह स्क्रिप्टेड लगा।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए, Video देखने के बाद आप भी कहेंगे यही बात

छुट्टी लेने के लिए बंदे ने की अनोखी प्लानिंग, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें पोस्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version