
ऐश्वर्या राय।
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री हैं और आज भी अपनी खूबसूरती से लाखों नहीं करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। ऐश्वर्या इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत ही नहीं, सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से भी हैं, जिनकी दुनिया दीवानी है। उनका नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने के साथ-साथ फिल्मी दुनिया पर भी राज किया। उन्हें इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं और आज भी वह बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और देश का नाम रोशन किया था। लेकिन, क्या आप उस हसीना के बारे में जानते हैं, जिसने ऐश्वर्या को मिस इंडिया 1994 का खिताब अपने नाम किया था। अगर नहीं, तो चलिए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं।
1994 मिस इंडिया की टॉप 5 कंटेस्टेंट
1994 की फेमिना मिस इंडिया की टॉप 5 कंटेस्टेंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय के साथ-साथ इस पेजेंट में श्वेता मेनन, बरखा मदान, फ्रेंसिस्का हार्ट और सुष्मिता सेन थीं और फिर सुष्मिता सेन इस प्रतियोगिता की विनर बनी थीं और ऐश्वर्या राय फर्स्ट रनरअप थीं। जी हां, 1994 में आयोजित फेमिना मिस इंडिया में ऐश्वर्या राय को हराकर सुष्मिता सेन ने जीत हासिल की थी और इसके बाद इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करके विश्वपटल पर देश का नाम रोशन किया।
इस सवाल का जवाब देकर बनीं विनर
मिस इंडिया के फाइनल राउंड में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के बीच कड़ी टक्कर थी। दोनों ही फाइनलिस्ट के प्वाइंट्स भी बराबर थे मगर एक सवाल का जवाब देकर सुष्मिता ने बाजी मार ली और ऐश्वर्या पीछे रह गईं। सुष्मिता से पूछा गया कि अगर आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर सुष्मिता ने जवाब में कहा था- ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’। इसी सवाल का जवाब देकर सुष्मिता मिस इंडिया बन गईं।
ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन में हुआ था फाइनल मुकाबला
2 बेटियों की मां हैं 49 साल की सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने हर कदम पर समाज द्वारा बनाए स्टीरियोटाइप को तोड़ा है। सुष्मिता तब 24 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लिया और बिना शादी मां बनने का फैसला लेकर मिसाल कायम की। रिनी अब 26 साल की हो चुकी हैं और विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ में इंटर्न एडी बनकर काम कर चुकी हैं। रिनी के बाद सुष्मिता ने साल 2000 में अपनी दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया, जिसके लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। भारत का कानून कहता है कि अगर कोई पहले एक बेटी एडॉप्ट करता है तो उसे दूसरी बार लड़का गोद लेना होगा, लेकिन सुष्मिता दूसरी बार भी बेटी ही गोद लेना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की।
49 की उम्र में भी नहीं की शादी
सुष्मिता सेन जितना अपने करियर को लेकर चर्चा में रहीं, बिना शादी के बेटी गोद लेने के फैसले को लेकर सुर्खियां बटोरीं उतना ही अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहीं। सुष्मिता सेन 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। इस बीच सुष्मिता का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट से लेकर बिजनेसमैन ललित मोदी संग भी एक्ट्रेस का नाम जुड़ा, लेकिन अभिनेत्री अभी भी अनमैरिड हैं। सुष्मता सेन ने एक्टर और मॉडल रोहमन शॉल को लंबे समय तक डेट किया, लेकिन एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर एक्टर संग अपने ब्रेकअप को कंफर्म किया था। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी सुष्मिता और रोहमन काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और अक्सर दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा जाता है।
ओटीटी में भी दिखाया दम
सुष्मिता सेन की बात करें तो अभिनेत्री अब फिल्मों के बाद ओटीटी पर धमाका कर रही हैं। उनकी सीरीज ‘आर्या’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जो दर्शकों के बीच बेहद पसंद किए गए। इस सीरीज में उनके साथ सिकंदर खेर, चंद्रचूर सिंह जैसे कलाकार भी नजर आ चुके हैं। इस सीरीज में सुष्मिता का धाकड़ अंदाज देखने को मिला था और अब फैंस इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।