खेत से बरामद हुआ छात्रा का शव

खेत से बरामद हुआ छात्रा का शव

वैशाली जिले के पीरापुर गांव के खेत से मिट्टी खोदकर पुलिस ने बीए मे पढ़ने वाली संजना का सड़ा गला शव निकाला है। वह डेढ़ माह पहले एडमिट कार्ड लेने कॉलेज गई थी तब से लापता थी। संजना को ढूंढने के लिए परिजनों ने थाने में आवेदन दिया था और लगातार भगवानपुर व गोरौल थाना एवं एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। परिजनों ने एसपी के जनता दरबार में भी गुहार लगाई थी, लेकिन कहीं से कोई उम्मीद नहीं मिलने के बाद परिजन कोर्ट भी पहुंचे थे। संजना का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर पीरापुर गांव के चौर में मिला है। शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और डेढ़ माह बाद भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

देखें वीडियो

खेत में सिंचाई के दौरान मिला शव

गोरौल थाना क्षेत्र के पीरापुर मथुरा निवासी धर्मसिंह के खेत में सिंचाई के दौरान किसान को संदेह हुआ कि खेत में शराब छुपाई गई है। इस  संदेह के बाद खेत में गड्ढा खोदा गया। इसकी सूचना पुलिस एवं गांव वालों को दी गई। गड्ढे की खुदाई के दौरान सड़ी हुई दुर्गध के बाद खुदाई के लिए खेत के मालिक को बुलाया गया। खुदाई में गड्ढे में से शव बरामद किया गया जो संजना का है। शव के साथ एक बैग मिला है, जिसमें मृतक संजना का आधार, पैन, एटीएम कार्ड सहित अन्य कागजात मिले हैं। शव काफी पुराना होने के कारण सड़ गल गया था। 

27 मई से लापता थी संजना, थाने में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

मृतक की पहचान गाेरौल थाना के पीरापुर मथुरा निवासी बीरचंद्र पटेल की 20 वर्षीया पुत्री संजना भारती के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि संजना 27 मई को एडमिट कार्ड लाने के लिए भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित एलएन कॉलेज गई थी और तभी से गायब हो गई थी। मृतका के लापता होने पर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज हेतु गोरौल थाना में आवेदन दिया तो भगवानपुर थाना की मामला बताकर टाल मटोल करते रहें। परिजन थाना और एसपी कार्यालय का एक माह तक चक्कर लगाते रहे। 

अश्लील वीडियो ने ले ली बेटी की जान

मृतका की मां ने बताया कि गांव के ही रूपेश ने बेटी का एक अश्लील वीडियो बनाया हुआ था, बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी, जिसमें एक शिक्षक ने भरी पंचायत में डांट फटकार लगाते हुए कहा था कि बेटी को मत बढ़ाओ, बेटी को तुम क्यों पढ़ने भेजती हो…ऐसे आरोप के बाद धमकी भी दिया था। मामले पर जिला के पुलिस कप्तान ने खुद घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की और SHO की गलत कार्यशैली मानते हुए कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।

(हाजीपुर से बाबू राजा की रिपोर्ट)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version