
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपना खास मुकाम हासिल किया है। अनुपम खेर ने ‘आप की अदालत’ में अपनी जिंदगी और करियर के कई अहम किस्सों का खुलासा किया है। अपनी जिंदगी में सैकड़ों बेहतरीन किरदार निभा चुके अनुपम ने कई फिल्मों में गलतियां भी की हैं। इन गलतियों पर भी अनुपम ने बेवाकी से बात की और लोगों के सामने रखे। साथ ही ये भी बताया कि कैसे फिल्म ‘निगाहें’ में उनकी ओवरएक्टिंग की वजह से पत्नी किरण खेर फिल्म बीच में ही छोड़कर चली गई थीं।
जब अनुपम खेर ने की ओवरएक्टिंग
अनुपम खेर ने देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में अपने जिंदगी के उन तमाम पड़ाव पर खुलकर बात की जिन्होंने उनके व्यक्तित्व पर गहरा असर डाला। गुर्बत और अभाव में जिंदगी गुजारने वाले अनुपम अपने छात्र जीवन में फ्री का खाना खाने शादियों में भी घुस जाया करते थे। अनुपम खेर ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्मी दुनिया में अपना एक बड़ा वजूद खड़ा किया। लेकिन कई गलतियां भी इस दौरान अनुपम ने कीं। इसी तरह का एक किस्सा अनुपम खेर सुनाया जो फिल्म ‘निगाहें’ का था। साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘निगाहें’ में अनुपम खेर ने गोरखनाथ का दमदार किरदार निभाया था। अनुपम बताते हैं, ‘मैं इस फिल्म में बेहतर करना चाहता था। मैं चाहता था कि अमरीश पुरी से भी आगे निकल जाऊं। इसी कारण मैंने इस फिल्म के सीन्स में खूब जान लगा के काम किया। लेकिन जब मैं डबिंग के लिए गया तो मुझे अहसास हुआ कि मैंने थोड़ा ज्यादा कर दिया है। लेकिन थोड़े ही दिन बाद एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने मुझे एक ब्लू लेबल की बोटल भेजी और निगाहें के किरदार की तारीफ की। तो मुझे लगा कि यार मैं खुद को ठीक से जज ही नहीं कर पाता। इसके बाद मैंने इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा और अपनी पत्नी को बुलाया। लेकिन जैसे ही फिल्म शुरू हुई तो किरण बीच से ही उठकर चली गई।’ अनुपम खेर ने बताया कि कैसे कई बार उनके गलत फैसलों से उन्होंने सीख ली और उनके करियर में काफी काम आए।
जवानी में ही गंजे होने पर खुलकर बोले अनुपम खेर
बता दें कि आप की अदालत में अनुपम खेर ने अपने करियर के तमाम किस्सों को सुनाया और पिता को याद कर भावुक हो गए। इतना ही नहीं 2012 में अपने पिता को खोने का गम आज भी अनुपम खेर को सताता रहता है। यहां बातचीत के दौरान भी अनुपम खेर भावुक हो गए और आंखों से आंसू छलक आए। इसके साथ ही जवानी में ही गंजे होने पर भी अनुपम खेर ने बताया कि कैसे उन्हें अपने ही हमउम्र के कलाकारों को बाप का रोल करना पड़ा। लेकिन फिर भी अनुपम ने कभी भी इससे मुंह नहीं मोड़ा। आज अनुपम खेर दुनिया के सबसे बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना डंका बजाते हैं।