
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज में अपने बल्ले का कमाल दिखाने के साथ 355 रन बनाए थे, जिसमें एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी। वैभव अपने प्रदर्शन के दम पर लगातार वर्ल्ड क्रिकेट में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब 14 साल के वैभव की असली परीक्षा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली रेड-बॉल क्रिकेट में होने वाली है, जिसमें टीम इंडिया 12 जुलाई को मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में उतरेगी।
आयुष म्हात्रे संभाल रहे टीम इंडिया की कप्तानी
भारतीय अंडर-19 टीम की तरफ से इस यूथ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे संभाल रहे हैं, जिसमें वैभव सूर्यवंशी के अलावा अभिज्ञान कुंडू, विहान मल्होत्रा और मोहम्मद इनान के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं। वहीं इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए इस यूथ टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी थॉमस रियू संभाल रहे हैं जिसमें टीम में उनके अलावा रॉकी फ्लिंटॉफ और जेडन डेनली भी शामिल हैं।
कब-कहां और कितने बजे शुरू होगा ये मुकाबला
भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले की शुरुआत 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी। ये मैच दोनों टीमों के बीच बेकेनहम के केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत में कहां पर देख सकते मुकाबला लाइव
यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लाइव टेलीकास्ट को लेकर बात की जाए तो इसका सीधा प्रसारण किसी चैनल पर नहीं किया जाएगा, लेकिन भारतीय फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के यूट्यूब चैनल ECB पर देख सकते हैं।
यहां पर देखिए भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों का स्क्वाड यूथ टेस्ट सीरीज के लिए
भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, अनमोलजीत सिंह, डी दीपेश, नमन पुष्पक।
इंग्लैंड अंडर-19 टीम: थॉमस रीयू (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स (विकेटकीपर), सेब मॉर्गन, एलेक्स वेड।
ये भी पढ़ें
भारत और लंका में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए 15 टीमों ने किया क्वालीफाई, अब सिर्फ 5 स्थान बाकी
ऑस्ट्रेलियन कप्तान को लेकर आई बड़ी खबर, लगातार 3 सीरीज करेंगे मिस