Anant Ambani
Image Source : INSTAGRAM
अनंत अंबानी को आशीर्वाद देते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का शादी समारोह विभिन्न वैदिक हिंदू परंपराओं के धार्मिक और आध्यात्मिक नेताओं का एक अभूतपूर्व मिलन था, जिसने हालिया समय में किसी विवाह आयोजन में सबसे बड़ी आध्यात्मिक और वैश्विक शख्सियतों की उपस्थिति का उदाहरण प्रस्तुत किया।

Image Source : INSTAGRAM

सास और ससुर के साथ अनंत अंबानी।

समारोह में जिन प्रमुख धर्मगुरुओं ने भाग लिया, उनमें शामिल हैं:

  • स्वामी सदानंद सरस्वती, शंकराचार्य, द्वारका
  • स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, शंकराचार्य, जोशीमठ
  • गौरांग दास प्रभु, प्रभागीय निदेशक, इस्कॉन
  • गौर गोपाल दास, भिक्षु, इस्कॉन
  • राधानाथ स्वामी, सदस्य, शासी निकाय, इस्कॉन
  • पूज्यश्री रमेशभाई ओझा
  • गौतमभाई ओझा
  • पूज्यश्री देवप्रसाद महाराज
  • विजुबेन रजनी, श्री आनंदबावा सेवा संस्थान
  • श्री बालक योगेश्वरदास जी महाराज, बद्रीनाथ धाम
  • पूज्यश्री चिदानन्द सरस्वती, प्रमुख, परमार्थ निकेतन आश्रम
  • श्री नम्रमुनि महाराज, जैन मुनि व संस्थापक, प्रसादधाम
  • धीरेंद्र कुमार गर्ग, गुरु, बागेश्वर धाम

Image Source : INSTAGRAM

स्वामी कैलाशानंद, आचार्य बाल कृष्ण और स्वामी रामदेव।

  • बाबा रामदेव, योग गुरु
  • स्वामी रामभद्राचार्य
  • स्वामी कैलाशानंद, महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा
  • अवधेशानंद गिरि, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा
  • श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज, विश्व शांति सेवा ट्रस्ट
  • दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी, वात्सल्य ग्राम
  • स्वामी परमात्मानंद जी, संस्थापक, परम शक्ति पीठ
  • श्री विशाल राकेश जी गोस्वामी, प्रधान पुजारी, श्रीनाथजी मंदिर

भारत के कई राजनेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा, इस आयोजन में विश्व के विभिन्न कोनों से प्रतिष्ठित राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की, जो भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक बनी। इनमें शामिल थे:

  • जॉन केरी (अमेरिकी राजनीतिज्ञ)
  • टोनी ब्लेयर (पूर्व प्रधानमंत्री, यूके)
  • बोरिस जॉनसन (पूर्व प्रधानमंत्री, यूके)
  • मैटेओ रेंज़ी (पूर्व प्रधानमंत्री, इटली)
  • सेबेस्टियन कुर्ज़ (पूर्व प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रिया)
  • स्टीफन हार्पर (पूर्व प्रधानमंत्री, कनाडा)
  • कार्ल बिल्ड्ट (पूर्व प्रधानमंत्री, स्वीडन)
  • मोहम्मद नशीद (पूर्व राष्ट्रपति, मालदीव)
  • महामहिम सामिया सुलुहू हसन (राष्ट्रपति, तंजानिया)

Image Source : INSTAGRAM

अंबानी परिवार के साथ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान।

इस विशेष अवसर पर विश्व की अग्रणी व्यापारिक हस्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज की, जिनमें शामिल हैं:

  • अमीन नासिर (अध्यक्ष एवं सीईओ, अरामको)
  • महामहिम खलदून अल मुबारक, सीईओ व प्रबंध निदेशक, मुबाडाला
  • मरे औचिनक्लॉस (सीईओ, बीपी)
  • रॉबर्ट डुडले (पूर्व सीईओ, बीपी; बोर्ड सदस्य, अरामको)
  • मार्क टकर (समूह अध्यक्ष, एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी)
  • बर्नार्ड लूनी (पूर्व सीईओ, बीपी)
  • शांतनु नारायण (सीईओ, एडोब)
  • माइकल ग्रिम्स (प्रबंध निदेशक, मॉर्गन स्टेनली)
  • इगोर सेचिन (सीईओ, रोसनेफ्ट)
  • जे ली (कार्यकारी अध्यक्ष, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स)
  • दिलहान पिल्ले (सीईओ, टेमासेक होल्डिंग्स)
  • एम्मा वाल्म्सली (सीईओ, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन)
  • डेविड कॉन्स्टेबल (सीईओ, फ्लोर कॉर्पोरेशन)
  • जिम टीग (सीईओ, एंटरप्राइज़ जीपी)
  • जियानी इन्फेंटिनो (फीफा अध्यक्ष, आईओसी सदस्य)
  • जुआन एंटोनियो समरंच (उपाध्यक्ष, आईओसी)
  • न्गोजी ओकोंजो-इवेला (महानिदेशक, डब्ल्यूटीओ)
  • किम कार्दशियन (मीडिया हस्ती, सोशलाइट)
  • ख्लो कार्दशियन (मीडिया हस्ती, सोशलाइट)
  • दिनेश पालीवाल (पार्टनर, केकेआर)
  • लिम चाउ कियाट (सीईओ, जीआईसी)
  • माइकल क्लेन (प्रबंध भागीदार, एम. क्लेन एंड कंपनी)
  • बदर मोहम्मद अल-साद (निदेशक, केआईए)
  • योशीहिरो हयाकुटोम (वरिष्ठ प्रबंध कार्यकारी अधिकारी, एसएमबीसी)
  • खलील मोहम्मद शरीफ फौलाथी (उपाध्यक्ष, एडीआईए)
  • पीटर डायमंडिस (कार्यकारी अध्यक्ष, सिंगुलैरिटी यूनिवर्सिटी)
  • जय शेट्टी (पॉडकास्टर, लेखक, कोच)
  • जेफ कून्स (प्रसिद्ध कलाकार)
  • जनवरी मकाम्बा (विदेश मामले व पूर्वी अफ्रीकी सहयोग मंत्री)
  • जेम्स टैक्लेट (सीईओ, लॉकहीड मार्टिन)
  • एरिक कैंटर (उपाध्यक्ष, मोएलिस एंड कंपनी)
  • एनरिक लोरेस (अध्यक्ष और सीईओ, एचपी इंक.)
  • बोर्जे एकहोम (अध्यक्ष और सीईओ, एरिक्सन)
  • विलियम लिन (कार्यकारी उपाध्यक्ष, बीपी)
  • टॉमी उइटो (अध्यक्ष, नोकिया मोबाइल नेटवर्क्स)

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version