
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की है। यहां अनुपम खेर ने अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े तमाम मजेदार किस्से सुनाए। आप की अदालत में अनुपम खेर ने अपने चाचा का एक किस्सा सुनाया जो 9वीं कक्षा में 8 बार फेल हो गए थे। अपने इसी चाचा को अनुपम खेर ने अपनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया में इस्तेमाल भी किया और मशहूर डायलॉग्स में उनका नाम भी शामिल किया।
अनुपम खेर ने खुद बताया किस्सा
जब रजत शर्मा ने अनुपम खेर को बताया कि वह ऑडिशन के लिए जाते थे हमेशा अपने चाचा (चाचा जी) की नकल करते थे, तो अभिनेता ने जवाब दिया: “मेरे चाचा द्वारिका नाथ जी आठवीं क्लास में सात बार फेल हुए। फिर प्रिंसिपल ने उन्हें अनुकंपा के आधार पर नौवीं कक्षा में प्रमोट कर दिया क्योंकि आठवीं क्लास के बाकी बच्चे उन्हें अंकल बुलाते थे। इनफैक्ट यह किस्सा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक सीन है जब शाहरूख खान को मैं बोलता हूं कि बेटा हम तो इंडिया में फेल हुए थे तूने तो लंदन में फेल होकर दिखा दिया। सेट पर जब मैंने यश चोपड़ा जी से पूछा, क्या मैं अपने उन रिश्तेदारों की तस्वीरें दीवार पर लगा सकता हूं जो अपनी क्लास में फेल हो गए थे। यश जी ने कहा, ‘मैनू की फ़र्क़ पैंदा’ लगा दो।’
अनपम खेर बताते हैं, ‘जब सीन शुरू हुआ, तो मैंने कहा, ये द्वारका नाथ जी हैं, जो आठवीं कक्षा में सात बार फेल हुए थे। ये बृज नाथ जी हैं, जो नौवीं कक्षा में आठ बार फेल हुए थे, ये मोहन लाल जी हैं, जो कई बार फेल हुए थे। जब फिल्म रिलीज़ होने को आई तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने सभी चाचा जी का कितना अपमान किया है। मैंने अपने सभी चाचाओं को चिट्ठी लिखकर फिल्म में उनका नाम लेने के लिए माफ़ी मांगी।’ जब फिल्म रिलीज हुई तो सभी चाचा जी ने मुझे चिट्ठी लिखा, ‘थैंक यू बेटा, तुमने हमें फेमस कर दिया।’
अपकमिंग फिल्म के लुक का भी किया खुलासा
अनुपम खेर ने पहली बार इंडिया टीवी पर अपनी अपकमिंग फिल्म बंगाल फाइल्स के लुक का भी खुलासा किया है। साथ ही ये भी बताया कि महात्मा गांधी का किरदार खुद अनुपम खेर निभाने वाले हैं। इस किरदार के लिए उन्होंने खास तैयारी भी की थी। करीब 1 साल तक शराब और मांस का सेवन नहीं किया और अभी भी इसी रास्ते पर चल रहे हैं। अनुपम खेर ने इस खास बातचीत में अपनी जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं पर बात की और कई अहम खुलासे किए। जिसमें उन्होंने कम उम्र में बाल झड़ने के बाद उन्हें करियर में किन संघर्षों का सामना करना पड़ा, ये भी बताया। 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में शाहरुख खान के पिता का किरदार निभाने के भी दिलचस्प किस्से बताए।
अपनी फिल्म पर खुलकर की बात
अनुपम खेर ने अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर भी बातचीत की। फिल्म की कहानी पर बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि इसका प्रीमियर अमेरिका के कई शहरों में हुआ और ‘स्टेंडिंग ऑवेशन’ (सम्मान में खड़े होकर तालियां) मिला। एक्टर ने बताया कि हॉलीवुड के सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो भी प्रीमियर में शामिल हुए और जमकर तारीफ की। बता दें कि बीते रोज अनुपम खेर राष्ट्रपति भवन में अपनी इसी फिल्म के प्रीमियर के लिए भी पहुंचे थे। दिन में अनुपम खेर की कुछ तस्वीरें भी आई थीं जिसमें वे शूट पहनकर अपने दोस्त बोमन ईरानी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। यहां अनुपम खेर के साथ उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट की स्टारकास्ट ने भी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।