
भारतीय क्रिकेट टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 193 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया।
गेंदबाजों के दम पर भारतीय टीम का कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। भारत ने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों के विकेट बोल्ड के रूप में हासिल किए। वहीं पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने पांच विकेट बोल्ड के रूप में झटके। इस तरह से तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कुल 12 विकेट बोल्ड के रूप में गिरे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी मैच में 12 विकेट बोल्ड के रूप में हासिल किए हैं। इससे पहले एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इतने विकेट बोल्ड के रूप में नहीं चटकाए थे। वहीं 1955 के बाद ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने एक टेस्ट मैच में 12 विकेट बोल्ड के रूप में हासिल किए हैं।
चार गेंदबाजों ने दिखाया दम
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड के रूप में 6 विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बोल्ड के रूप में एक-एक विकेट हासिल किया। इन चारों गेंदबाजों की वजह से ही भारतीय टीम ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने में सफल रही।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाए 192 रन
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन निखरकर सामने आया, जब उन्होंने चार विकेट हासिल किए और चारों उन्होंने बोल्ड किए। वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाए। इन गेंदबाजों के आगे ही इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में रन बनाने के लिए तरसते रहे। इसी वजह से टीम सिर्फ 192 रन बना पाई। भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद चार विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं और वह अभी भी टारगेट से 135 रन पीछे है।
यह भी पढ़ें:
लॉर्ड्स में भारतीय टीम चेज कर चुकी इतना बड़ा टारगेट, क्या इतिहास रच पाएगी शुभमन गिल की सेना
सभी भारतीय प्लेयर्स से आगे निकल गए बुमराह, एक झटके में तोड़ा अनिल कुंबले का कीर्तिमान