
दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी।
नई दिल्ली: राजधानी के दो प्रमुख स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि द्वारका और चाणक्यपुरी में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें चाणक्यपुरी स्थित एक नेवी स्कूल और द्वारका स्थित एक सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7:30 के करीब मेल के जरिए धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस को 8:30 बजे इसकी जानकारी पीसीआर कॉल के माध्यम से दी गई। फिलहाल इस वक्त मौके पर दिल्ली पुलिस की बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, साइबर एक्सपर्ट की टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम मौजूद हैं। फिलहाल अभी किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।