
रेखा गुप्ता
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाई। इस बैठक में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर उपायों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने फॉगिंग शुरू करने के निर्देश गिए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिस भी जगह पर डेंगू का मच्छर या उसका लार्वा मिलता है वहां पर चालान से पहले दो बार चेतावनी दी जाए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फॉगिंग अभियान तय समय से पहले शुरू करने का आदेश दिया है। अब तक 5 लाख घरों में फॉगिंग की गई है। बैठक में बताया गया कि कुल 71 हजार घरों में लार्वा मिला जिसे नष्ट कर दिया गया है। बायोलॉजिकल कंट्रोल के तहत 279 जगहों पर लार्वीवोरस मछलियां छोड़ी गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी के बिना डेंगू पर जीत संभव नहीं हैं। हमें इस बात का ध्यान रखना है कि दवा या उपकरण की कोई कमी न हो। बता दें कि 16 जुलाई 2025 तक, दिल्ली में डेंगू के 246 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मानसून के जल्दी आने और रुक-रुक कर हो रही बारिश को मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल बताते हुए चिंता व्यक्त की है। स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
डेंगू के लक्षण:
- तेज बुखार
- तेज सिरदर्द
- आंखों के पीछे दर्द
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- जी मिचलाना और उल्टी
- त्वचा पर लाल चकत्ते
यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। गंभीर मामलों में, पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून बहना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में तत्काल इलाज की जरूरत होती है।
डेंगू से बचाव के उपाय
- पानी जमा न होने दें: अपने घर के अंदर और आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, गमलों, पुराने टायरों और किसी भी खाली बर्तन में जमा पानी को नियमित रूप से साफ करें।
- पूरी बाजू के कपड़े पहनें: खासकर दिन के समय, जब एडीज मच्छर सबसे अधिक सक्रिय होता है, पूरी बाजू के कपड़े पहनें।
- मच्छरदानी का प्रयोग करें: सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, खासकर यदि आपके घर में मच्छर हैं।
- मच्छर भगाने वाली दवाओं का प्रयोग करें: अपनी त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे का प्रयोग करें।
- दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें: शाम के समय दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें या जाली लगाकर रखें।
सरकार के कदम
- फॉगिंग और स्प्रेइंग: मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव
- जागरूकता अभियान: लोगों को डेंगू के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान
- निरीक्षण: घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मच्छरों के प्रजनन की जांच
- अस्पतालों में तैयारी: सरकारी अस्पतालों को डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए तैयार रहने के निर्देश