
शिल्पा शेट्टी
लोकप्रिय डांस रियलिटी शो सुपर डांसर अपने पांचवें सीज़न के साथ पर्दे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। चार साल के ब्रेक के बाद इस शो में प्रतिभाशाली युवा डांसर अपने डांस के प्रति प्रेम से मंच पर धूम मचाते नजर एंगे और दर्शक उन्हें दिल खोलकर नाचते देखने के लिए बेताब हैं। इस डांस रियलिटी शो के पांचवें सीज़न का प्रीमियर इस वीकेंड जुलाई को होगा और शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। सुपर डांसर में एक लोकप्रिय जज के रूप में वापसी कर रही शिल्पा शेट्टी, हमेशा की तरह शूटिंग के दिन भी सेट के बाहर नजर आईं। खूबसूरत गुलाबी राजस्थानी लहंगा पहने, धड़कन अभिनेत्री एक एपिसोड की शूटिंग के लिए पहुंचीं। लेकिन मुख्य सेट में प्रवेश करने से पहले एक्ट्रेस पैपराजी के एक फोटोग्राफर के की मौज लेते नजर आईं। शिल्पा का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती सुनाई दे रही हैं कि ‘इधर आ मुझे तेरा मुंह देखना है।’
वायरल हो रहा वीडियो
सेट के अंदर घुसते ही शिल्पा बाहर खड़े पैपराज़ी की तरफ मुड़ीं और उनकी तरफ चल दीं। किसी को ढूंढ़ती हुई शिल्पा ने एक पैपराज़ी की तरफ इशारा करके उसे आने को कहा। उन्होंने कहा, तू इधर आ। तभी अभिनेत्री उनकी ओर बढ़ीं और ज़ोर देकर कहा, ‘नहीं, मुझे तेरा मुंह देखना है।’ शिल्पा ने उनसे अपना मुंह दिखाने को कहा, लेकिन पैपराजो ने उसे अपने हाथ से ढक लिया। उन्होंने शिल्पा को बताया कि उन्होंने तंबाकू खाना बंद कर दिया है, लेकिन उनके साथी उन्हें चिढ़ाने लगे। वे शिल्पा से कह रहे थे कि वह फिल्म सिटी के बाहर तंबाकू खाते हैं और उसे अपने सामान में रखते हैं। शिल्पा हंसते हुए बोलीं, ‘कैसे दोस्त हैं’। अंदर जाने से पहले शिल्पा ने पैपराज़ो को फिर से तंबाकू न खाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘खाना बंद कर।’ सुपर डांसर चैप्टर 5 में शिल्पा शेट्टी के साथ जज के तौर पर गीता कपूर और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी भी शामिल होंगी। मर्जी पहली बार अनुराग बसु की जगह शो में शामिल होंगी। मामाजी के नाम से मशहूर प्रशंसकों के पसंदीदा होस्ट परितोष त्रिपाठी भी शो में वापसी करेंगे और अपनी मज़ेदार नोकझोंक लेकर आएंगे जिसे दर्शक पसंद करते हैं।
12 डांसर लेंगे हिस्सा
इस शो में 12 बेहद प्रतिभाशाली युवा डांसर शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक के साथ एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर उनके गुरु होंगे। लेकिन इस बार, प्रतियोगिता उन लोगों का जश्न मनाने के बारे में होगी जिन्होंने इसे संभव बनाने में मदद की। यह शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। प्रशंसक इस डांस रियलिटी शो को चैनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी कभी भी और कहीं भी देख सकते हैं। इस बीच शिल्पा शेट्टी अपनी मोस्ट अवेटेड कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं। निर्देशक प्रेम द्वारा निर्देशित इस एक्शन से भरपूर ड्रामा में उनके साथ ध्रुव सरजा, संजय दत्त, नोरा फतेही, रेशमा नानाय्या, वी रविचंद्रन और रमेश अरविंद जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। 1970 और 80 के दशक के बेंगलुरु की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है।