
अनुपम खेर।
बॉलीवुड में करीब 40 सालों से ये एक्टर काम कर रहा है और अब तक एक प्यारे और अत्याचारी पिता से लेकर एक खूंखार खलनायक तक हर तरह के किरदार निभा चुका है। अब तक ये एक्टर 500 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुका है और अब डायरेक्टर भी बन चुका है। इनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जी हां, यहां दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बात हो रही है, जो ‘तन्वीः द ग्रेट’ के साथ डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं एक्टर से डायरेक्टर तक का सफर तय कर चुके अनुपम खेर अब तक किराए के मकान में रहते हैं। जी हां, 69 साल के अनुपम खेर अब भी एक किराए के मकान में रहते हैं।
फिल्मी दुनिया में हुए 40 साल
अनुपम खेर ने 1984 में ‘सारांश’ से अपना डेब्यू किया था और हाल ही में ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए। अपने 40 साल के करियर में अनुपम खेर ने बॉलीवुड 540 से ज्यादा भारतीय और इंटरनेशनल फिल्मों में काम किया। अपने करियर में वह अनिल कपूर से लेकर शाहरुख़ खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे दिग्गजों के साथ नजर आए, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 40 सालों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे अनुपम खेर अभी भी एक किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं।
अनुपम खेर किराए के फ्लैट में क्यों रहते हैं?
अनुपम खेर ने खुद इसका खुलासा किया था कि वह अभी भी एक किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने कहा, “मैं आज भी एक किराए के अपार्टमेंट में रहता हूं क्योंकि मुझे कभी घर खरीदने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई। मैं ये किसके लिए खरीदूंगा? मैं हर महीने किराया चुकाता हूं और चैन की जिंदगी जीता हूं। पैसे बैंक में रखता हूं और ब्याज से किराया चुकाता हूं।”
अपनी कमाई का क्या करना चाहते हैं अनुपम खेर?
अनुपम खेर ने बताया कि वह अपनी कमाई को पर्सनल लग्जरी पर उड़ाने की जगह उसका इस्तेमाल किसी नेक काम में करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- ‘मैं अपनी कमाई का कुछ हिस्सा डोनेट करना चाहता हूं और कुछ ऐसे पर जो मीनिंगफुल हो, जिसके लिए लोग मुझे याद रखें। धन का उपयोग केवल संपत्ति इकट्ठा करने के लिए नहीं होना चाहिए – इसका उपयोग अच्छे कार्यों के लिए भी होना चाहिए।’
क्या कभी किसी के लिए घर खरीदा है?
अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने खुद के लिए तो कोई घर नहीं खरीदा, लेकिन अपनी मां के लिए शिमला में जरूर एक घर खरीदा है जो उनकी दिली ख्वाहिश थी। उनकी मां हमेशा से चाहती थीं कि शिमला में उनका अपना घर हो, ऐसे में एक्टर ने उनकी ख्वाहिश पूरी की और 7 साल पहले शिमला में एक घर खरीदा था। उन्होंने कहा- ‘7 साल पहले, मैंने अपनी मां को मजाक में कहा कि मैं इतना बड़ा स्टार हूं और उनके लिए वो चीज ला सकता हूं जो उन्हें चाहिए। मैंने सोचा वो इनकार कर देंगी, लेकिन उन्होंने तुरंत कहा कि मुझे शिमला में एक घर चाहिए। मैं हैरान था, क्योंकि मेरे पिता के निधन के बाद हम वहां नहीं रहते। लेकिन, ये उनका सपना था, तो मैंने उनके लिए एक खूबसूरत 8 बेडरूम वाला अपार्टमेंट खरीद दिया।’