Delhi women free travel, DTC pink pass, Delhi pink ticket scheme
Image Source : PTI
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने DTC बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर की सुविधा को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि अब यह सुविधा सिर्फ दिल्ली की महिलाओं के लिए होगी, जिससे उन्हें शहर में आसानी से और मुफ्त में यात्रा करने का मौका मिलेगा। नंदनगरी डिपो में एक नए ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए पिंक टिकट की जगह जल्द ही पिंक पास शुरू किया जाएगा।

‘DTC को घाटे से उबारने की प्लानिंग पर चल रहा काम’

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) को 65,000 करोड़ रुपये के घाटे से उबारने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए IIT की मदद से बस रूट्स को और बेहतर किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक और तेज सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि DTC को और मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इस टेस्टिंग स्टेशन से बसों की जांच और रखरखाव आसान और तेज होगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

ब्लड डोनेशन ऐप भी शुरू करेगी दिल्ली की सरकार

बता दें कि रेखा गुप्ता ने कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली सरकार स्वैच्छिक रक्तदाताओं की जानकारी देने वाला एक ‘ऐप’ जल्द ही शुरू करेगी। गुप्ता ने एक रक्तदान शिविर में इस बारे में ऐलान करते हुए कहा था, ‘हम जल्द ही रक्तदाता ऐप्लीकेशन शुरू करेंगे, जिसमें उन लोगों की डीटेल्स होंगी जो रक्तदान करना चाहते हैं। इसमें उनका ब्लड ग्रुप, अंतिम बार रक्तदान कब किया, और क्या वे 3 महीने बाद दोबारा रक्तदान करने के लिए पात्र हो गए हैं या नहीं, यह सब जानकारी होगी। इस ऐप में रक्तदाताओं की संपर्क जानकारी भी होगी, ताकि ज़रूरतमंद लोग अपने निकटतम रक्तदाता से संपर्क कर सकें।’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version