
हिमेश रेशमिया
दिल्ली के म्यूजिक कॉन्सर्ट हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे दिल्ली के चहेते रैपर और सिंगर हनी सिंह हों या फिर दिलजीत दोसांझ यहां की पब्लिक सिर आंखों पर बिठाती है। अब हनी सिंह के गढ़ में बॉलीवुड का एक धमाकेदार सिंगर अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट करने जा रहा है और महज 2 दिनों बाद ही यहां धूम मचने वाली है। ये सिंगर कोई और नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया हैं। बीते दिनों मुंबई में जब हिमेश का म्यूजिकल कॉन्सर्ट हुआ तो खूब वायरल रहा। लेकिन सबसे खास बात ये रही कि बॉलीवुड के बड़े सितारे भी भीड़ के बीच ही टहलते नजर आए। अब हिमेश का 2 दिन बाद यानी 19 जुलाई को दिल्ली में कॉन्सर्ट होने जा रहा है। इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हिमेश 19 जुलाई को शाम 6 बजे पहुंचेंगे और करीब 4 घंटे तक यहां संगीत का धमाका जारी रहेगा।
कॉन्सर्ट के बारे में सबकुछ
हिमेश रेशमिया के इस म्यूजिकल कॉन्सर्ट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। 19 जुलाई को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शाम 6 बजे से ये कॉन्सर्ट शुरू हो जाएगा। बुक माई शो पर इस कॉन्सर्ट के टिकट की सबसे कम कीमत 2299 दिखा रही है जो खबर लिखे जाने तक मौजूद है। हालांकि शो के मंहगे टिकट्स 2500 हजार तक के हैं और ये सभी बिक चुके हैं। वहीं 4499 रुपयों की कीमतों के भी टिकट सारे बिक गए हैं और अब केवल मीट एंड ग्रीट पिट बचा है जिसकी कीमत 27 हजार रुपये है। हालांकि 3 हजार से लेकर 7 हजार के बीच में अभी भी कुछ टिकट बाकी हैं। म्यूजिकल कॉन्सर्ट 4 घंटे चलेगा और हिमेश रेशमिया के गानों पर फैन्स झूम उठेंगे।
मुंबई के कॉन्सर्ट में किया था कमाल
बता दें कि हिमेश रेशमिया इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर पर हैं और पूरे देश के शहरों में अपने कॉन्सर्ट कर रहे हैं। हाल ही में चेन्नई में भी हिमेश ने अपने संगीत का दम दिखाया है। अब 19 जुलाई को दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट का जलवा दिखाते नजर आएंगे। हिमेश ने इससे पहले मुंबई में भी धमाकेदार कॉन्सर्ट किया था और इसमें कई बॉलीवुड सितारों ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन इस शो की खास बात ये रही थी कि दूसरे कॉन्सर्ट की तरह यहां स्टेज पर बॉलीवुड सितारों को नहीं बुलाया गया। फराह खान से लेकर टीवी के कई सितारे इस कॉन्सर्ट में पहुंचे थे और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।