Madhur Bhandarkar
Image Source : INSTAGRAM@IMBHANDARKAR, AHAANPANDAYY
मधुर भंडारकर, अहान पांडे और अनीत पड्डा

अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म  ‘सैंयारा’ ने पुराने जमाने के रोमांस को फिर से ताजा कर दिया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ‘सैंयारा’ सभी उम्मीदों को तोड़ने के लिए तैयार है, और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने इस सफलता को स्वीकार करते हुए बॉलीवुड को अपने नीरस फॉर्मूले पर अड़े रहने के लिए आड़े हाथों लिया। एक्स पर, मधुर ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने के लिए सैय्यारा की टीम को बधाई दी और बॉलीवुड के दूसरे निर्माताओं को भी जागने और बदलावों के साथ तालमेल बिठाने की चेतावनी दी। उन्होंने लिखा, ‘सैंयारा ने नए कलाकारों को लॉन्च करने से जुड़े हर मिथक को तोड़ दिया है। कोई बड़ा नाम नहीं, कोई बड़ा पीआर नहीं, बस कच्चा टैलेंट और बेबाक कहानी।’

बॉलीवुड को रवैया बदलने की जरूरत

मधुर ने माना कि बॉलीवुड सितारों के प्रति आसक्त है और इस रवैये को बदलने की जरूरत है। ‘सितारों के प्रति आसक्त उद्योग में, सैय्यारा ने साबित कर दिया कि दर्शक अप्रत्याशित चीज़ों के लिए तैयार हैं।’ पेज 3 के निर्देशक ने आगे लिखा, ‘एक जबरदस्त याद, बात यह नहीं है कि आप किसे जानते हैं। बात यह है कि आप क्या लेकर आते हैं। हिंदी सिनेमा के लिए रोमांचक समय।’ सैंयारा फिल्म प्यार, मरहम और दर्द का एक पवित्र सफर है। इस पोस्ट पर सिंगर पलक मुच्छल ने मोहित सूरी की फिल्म पर अपने विचार साझा किए। इंस्टाग्राम स्टोरी पर, पलक ने सैंयारा की टीम की जमकर तारीफ की और कहा कि फिल्म ‘खत्म होने के बाद भी याद रहेगी’। उन्होंने लिखा, ‘कल रात सैंयारा देखी और मैं अभी भी इसके एहसासों को अपने दिल में संजोए हुए हूं। काफी समय हो गया है जब किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छुआ हो, सैंयारा सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, यह एहसास, दर्द, मरहम और शाश्वत जुड़ाव का सफर है। एक ऐसी कहानी जिसे सच में बताया जाना जरूरी था, और जिस तरह से बताया गया है।’ 

फिल्म की हो रही तारीफ

बता दें कि अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म में जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है और दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट रही है। फिल्म ने पहले दिन अब तक लगभग 20 करोड़ रुपयों का कलेक्शन भी कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर हो रही कमाई के आंकड़ों की रफ्तार देखकर लग रहा है कि फिल्म हिट होने वाली है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version