devon conway and rachin ravindra
Image Source : GETTY
डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र

जिम्बाब्वे की धरती पर ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीरीज में कीवी टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने लगातार दो मुकाबले जीत लिए हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया था और अब जिम्बाब्वे को 8 विकेट से शिकस्त दी है। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

डेवोन कॉन्वे को मिला किस्मत का सहारा

छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब टिम सिफर्ट सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। कॉन्वे ने 40 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। उन्हें मैच में कम से कम आठ जीवनदान मिले। 

एक रन के स्कोर पर उनका कैच छूटा फिर वह जब 34 रन पर थे तब रन आउट से बचे और LBW की करीबी अपील उनके पक्ष में रही। इसके अलावा उनके कई शॉट हवा में लहराने के बाद फील्डर्स से दूर गिरे। कॉन्वे का रचिन रवींद्र (19 गेंद में 30 रन) और डेरिल मिचेल (19 गेंद में नाबाद 26 रन) ने अच्छा साथ निभाया। कॉन्वे ने मिचेल के साथ 58 रनों की साझेदारी की और टीम को आसानी से लक्ष्य के पार पहुंचाया।

मैट हेनरी ने हासिल किए तीन विकेट

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों वेस्ली मधेवेरे (32 गेंद में 36 रन) और ब्रायन बेनेट (19 गेंद में 20 रन) ने आक्रामक तरीके से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना किया। बेनेट पावरप्ले के अंत में हेनरी का शिकार बन गए। जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और टीम की रनगति लगातार कम होती चली गई। इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। 20 ओवर्स के बाद टीम 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें:

WTC में जो रूट के पास वह कीर्तिमान बनाने का मौका, जो कोई नहीं बना पाया; सिर्फ 204 रनों की जरूरत

भारतीय खिलाड़ी पर ICC ने लिया एक्शन, इंग्लैंड की टीम को भी नहीं बख्शा; लगाया जुर्माना

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version