
ASI अरुणाबेन नटूभाई जादव
कच्छः गुजरात के कच्छ ज़िले में शुक्रवार रात सीआरपीएफ़ के एक कांस्टेबल ने लिव-इन पार्टनर महिला ASI की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला शनिवार को तब सामने आया जब आरोपी उसी पुलिस स्टेशन में पहुंचा जहां उसकी प्रेमिका तैनात थी और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इसी थाने में तैनात एएसआई को मार डाला है।
प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक अंजार पुलिस स्टेशन की ASI अरुणाबेन नटूभाई जादव (उम्र 25) की कल रात उनके पुरुष मित्र ने उसके घर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर के देरवाड़ा की रहने वाली थी और अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में रहती थी। कल देर रात किसी बात को लेकर अरुणा और उनके पुरुष मित्र दिलीप डांगचिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद दिलीप ने अपना आपा खो दिया और अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी।
मणिपुर में तैनात है आरोपी
दिलीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत है और मणिपुर में तैनात हैं। दिलीप अरुणा के पड़ोस के एक गांव का रहने वाला है। दोनों के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। अंजार पुलिस थाने के पीआई ए.आर. गोहिल ने जांच शुरू कर दी है।
रिलेशनशिप में थे दोनों
बताया जा रहा है कि अरुणाबेन और दिलीप लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे। दोनों साथ में ही रहते थे। आरोपी मणिपुर से छुट्टी लेकर कच्छ आया हुआ था।
मुंबई में हुई थी इसी तरह की वारदात
इस साल अप्रैल में मुंबई के विक्रोली में हुई एक ऐसी ही घटना में, एक 37 वर्षीय विवाहित महिला की एक व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, जिसने कथित तौर पर उसे प्रेम संबंध में फंसाया था। विक्रोली पुलिस ने घटना के आठ घंटे के भीतर ही आरोपी हनासा शफीक शाह (25) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने महिला की हत्या इसलिए करने की बात कबूल की क्योंकि वह कथित तौर पर उस पर शादी का दबाव बना रही थी।