
सोनू सूद
बॉलीवुड स्टार एक्टर सोनू सूद अक्सर ही अपनी फिल्मों और सामाजिक कामों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। बीते दिनों अपनी फिल्म फतेह के जरिए एक्टर से डायरेक्टर बने सोनू सूद अपनी दमदार बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में सोनू सूद की सोसाइटी में सांप घुस आया था। सांप एक ऐसा जीव जिसे देखकर लोगों को भगवान याद आने लगते हैं, वहीं सोनू सूद ने इस सांप को हाथ में उठाकर ऐसा स्टंट दिखाया कि फैन्स भौचक्का रह गए। सोनू ने बिना किसी डंडे के ही सांप को अपने हाथों से काबू कर लिया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सोनू सूद ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि इसे देखकर आप अपने घर पर ऐसा न करें।
सोसाइटी में घुसा सांप तो हाथ से उठाया
सोनू सूद ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वे एक गली से निकल रहे हैं। यहां चलते समय उनकी नजर सांप पर पड़ती है। इसके बाद सोनू सूद बिल्कुल डरे बिना सांप को पकड़ते हैं और बताते हैं कि ये रेट स्नेक है और जहरीला नहीं होता है। इसके बाद इस सांप को पकड़कर एक थैले में पैक करके किसी दूसरे को सही जगह छोड़ने की बात कहते हैं। इस वीडियो को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे देखकर फैन्स भी काफी सोनू सूद की काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद अपनी फिल्मों के किरदारों के साथ सामाजिक कामों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान करीब 7.5 लाख से ज्यादा लोगों को सोनू सूद ने उनके घर भेजने में मदद की थी।
सोनू सूद ने कराई थी अपने घर की सैर
बता दें कि सोनू सूद बॉलीवुड में करीब 25 सालों से काम कर रहे हैं और अब एक स्टार बन चुके हैं। सोनू ने अपने करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। शहीद-ऐ-आजम जैसे किरदारों के साथ सोनू सूद ने सलमान खान के साथ दबंग में बेहतरीन विलेन का किरदार भी निभाया था। ये किरदार आज भी लोगों को याद है। बीते दिनों फिल्म फतेह के जरिए सोनू सूद ने एक्टर से डायरेक्टर का भी तमगा हासिल कर लिया है। इस फिल्म में सोनू सूद ने कमाल का एक्शन किया था और खुद ही फिल्म डायरेक्ट की थी। शुक्रवार को डायरेक्टर फराह खान ने सोनू सूद के घर की सैर की थी। जहां सोनू ने अपने पूरे घर का टूर कराया था और अपने घर पर फराह खान को खाना भी खिलाया था।