
उर्फी जावेद
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। बेवाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उर्फी अपने होठों की फिलिंग निकलवाती दिख रही हैं।कैमरे के सामने ही अपने चेहरे पर इंजेक्शन लगाती नजर आ रही हैं।
होठों की फिलिंग के बाद बदला लुक
बता दें कि इस वीडियो में उर्फी जावेद अपने होठों पर फिलिंग निकलवाने वाले इंजेक्शन लगवाते दिख रही हैं। इस वीडियो के आखिर में उर्फी का चेहरा काफी सूज जाता है। इस चेहरे के बिगड़ती हालत के बाद फैन्स को उनकी चिंता होने लगी और कमेंट्स सेक्शन में जल्द ही ठीक होने की भी बात कहने लगे। कुछ यूजर्स ने उर्फी के इस फैसले की आलोचना भी की है और कहा कि बिना फिलिंग के भी वे खूबसूरत लगती हैं। लेकिन उर्फी ने फिलिंग करवाकर अपने लुक को बिगाड़ दिया है। बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर ही अपने फैशन के लिए वायरल रहती हैं। बॉलीवुड में इन दिनों अतरंगी फैशन के लिए उर्फी का नाम काफी चलता है।
टीवी की दुनिया में कमाया नाम
बता दें कि उर्फी जावेद टीवी की दुनिया में लंबे समय से काम कर रही हैं। साल 2016 में उर्फी ने अपने टीवी सीरियल ‘बड़े भइया की दुल्हनिया’ के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उर्फी ने लगातार मेहनत की और अपना नाम कमाया। उर्फी ने बेपनाह, ऐ-मेरे-हमसफर, पंच बीट और दूरियां जैसे सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। इसके साथ ही उर्फी ने कई रियालिटी शो में भी अपनी बेवाक पर्सनालिटी की झलकियां दिखाई हैं। लेकिन उर्फी के लिए आज भी सबसे बड़ी पहचान उनका अतरंगी फैशन ही है।
बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं उर्फी जावेद
बता दें कि टीवी की दुनिया में एक्टिंग करने वाले उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। अब तक उर्फी ने कई सीरियल्स में काम किया है। इतना ही नहीं साथ ही कई रियालिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में भी हिस्सा लिया था और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी उर्फी काफी सुर्खियों में रहती हैं।