
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम इंग्लैंड में इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें वह 1-2 से पीछे चल रही है। तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। अब भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। क्योंकि स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी हैं। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक स्कैन में पता चला है कि उनके लिगामेंट को क्षति पहुंची है। अब उनके ऊपर सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
नितीश रेड्डी ने तीसरे टेस्ट में किया दमदार प्रदर्शन
नितीश रेड्डी को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन वह दूसरे और तीसरे टेस्ट में खेले थे, जहां उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 3 विकेट लिए और दोनों पारियों को मिलाकर 43 रन बनाए। जिस तरह की चोट उन्हें लगी है। उससे उनका चौथे टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
भारतीय टीम के लिए साल 2024 में किया डेब्यू
नितीश रेड्डी ने भारतीय टीम के लिए साल 2024 में डेब्यू किया था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था और एक शतक भी लगाया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 343 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा वह 4 T20I मैच भी खेल चुके हैं।
सीरीज बराबर करने के लिए जीत जरूरी
भारतीय टीम पहले से ही चोटिल प्लेयर्स की समस्याओं से जूझ रही है। आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के भी चौथे टेस्ट में खेलने की संभावना बहुत ही कम है। दूसरी तरफ अभी यह भी तय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। क्योंकि सीरीज शुरू होने से पहले कहा गया था कि वह वर्कलोड की वजह से सीरीज के तीन मैचों में ही नजर आ सकते हैं। अभी इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले हैं। चोटिल प्लेयर्स को देखते हुए बीसीसीआई ने स्क्वाड में तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की एंट्री करवाई थी। अब सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा।
यह भी पढ़ें:
मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेलने के लिए क्या फिट हैं ऋषभ पंत? वीडियो के जरिए सामने आई सच्चाई
मुस्तफिजुर रहमान ने रच दिया इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह से निकले आगे