शेयर बाजार में कौन सा शेयर आपको सरप्राइज कर दे, कहना मु्श्किल है। बीएसई पर एक ऐसा ही स्टॉक है वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी, जिसने निवेशकों को पिछले पांच साल में 66,768.66% का पंबर रिटर्न दिया है। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि यह शेयर 21 जुलाई 2020 को सिर्फ ₹1.74 का था, वह अब 18 जुलाई 2025 को धमाकेदार बढ़त के साथ ₹1186.25 पर पहुंच चुका है। यानी जिस निवेशक ने इस स्टॉक में पैसे लगाए, वह आज मालामाल हो चुके हैं। यह स्टॉक 25 सितंबर 2024 को अपने 52 वीक के हाई ₹2074.95 तक भी गया है, हालांकि 7 अप्रैल 2025 को यह 52 वीक लो ₹732.05 पर भी चला गया था।
बीते एक साल में 36.76% की गिरावट
हालांकि, बीएसई आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक साल की अवधि में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी के शेयर में 36.76% की गिरावट आई है। सालाना आधार पर, 2025 में शेयर 15.87% नीचे हैं, लेकिन वर्तमान में भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 20.12% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज स्टॉक पर है नजर
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, 21 जुलाई को वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी पर निवेशकों की खास नजर होगी। दरअसल, कंपनी को असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से सौर ऊर्जा परियोजना के ऑर्डर को खत्म करने का कैंसिलेशन लेटर मिलने के बाद, इसके शेयर पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। असम सरकार द्वारा एडीबी लोन के जरिये सौर परियोजना के वित्तपोषण को वापस लेने के बाद, असम विद्युत वितरण कंपनी (एपीडीसीएल) ने कहा कि सौर परियोजना को आगे बढ़ाना व्यवहार्य नहीं है।
कंपनी ने बीएसई-एनएसई को भेजे संदेश में लिखा- 11 मार्च 2025 को दी गई हमारी पूर्व सूचना के संदर्भ में, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी को 125 मेगावाट एसी (181.3 मेगावाट पी डीसी) क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों के लिए टर्नकी आधार पर संचालन और रखरखाव सहित ठेका रद्द करने का पत्र प्राप्त हुआ है, जो तीन सदस्यों के संघ को दिया गया था। इस संघ में WAAREERTL भी एक सदस्य है।