• लोगों के फेवरेट वेब शोज में से एक 'स्पेशल ऑप्स' का दूसरा सीजन 18 जुलाई से ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो की वापसी ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है। हिम्मत सिंह की कहानी में इस बार एक साथ कई ट्विस्ट आ गए हैं। उनकी पर्सनल लाइफ के भी राज इस सीजन में खुल रहे हैं। इस सीजन को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है और हर किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। कहानी के ट्विस्ट के साथ शो के सितारों की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है।

    Image Source : @revathi.05/Instagram

    लोगों के फेवरेट वेब शोज में से एक ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन 18 जुलाई से ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो की वापसी ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है। हिम्मत सिंह की कहानी में इस बार एक साथ कई ट्विस्ट आ गए हैं। उनकी पर्सनल लाइफ के भी राज इस सीजन में खुल रहे हैं। इस सीजन को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है और हर किरदार की जमकर तारीफ हो रही है। कहानी के ट्विस्ट के साथ शो के सितारों की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में आ गई है।

  • Image Source : @revathi.05/Instagram

    ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ में हिम्मत सिंह का किरदार सबसे अहम है और इसे केके मेनन ने निभाया है, जो एक्टिंग के जादूगर हैं और अपनी सरल एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ते हैं। इस बार भी केके मेनन ने नीरज पाडें की सीरीज में ऐसा ही किया है। फिल्म में उनकी पत्नी सरोज का किरदार राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर ने निभाया है। वहीं उनकी बेटी परी के रोल में रेवती पिल्लई नजर आई हैं, जिनकी सादगी को लोगों ने पसंद किया। वो काफी क्यूट और बब्ली वाइब के साथ पर्दे पर दिखीं।

  • Image Source : @revathi.05/Instagram

    ‘स्पेशल ऑप्स’ के दूसरे सीजन की रिलीज के बाद रेवती पिल्लई सुर्खियों में हैं और लोग उनके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं। कई लोग हिम्मत सिंह की बेटी परी के बारे में रेडिट पर भी चर्चा कर रहे हैं। वैसे बता दें, रेवती पिल्लई का जन्म 5 जून 2002 को हुआ था। वो भले ही मलयाली हैं, लेकिन उनका जन्म महाराष्ट्र में ही हुआ। वो छोटी उम्र में ही फिल्मों और सीरीज में काम करने लगीं। महज 23 साल की उम्र में ही उन्होंने कई फिल्मों और सीरीज में काम कर लिया है और अभी से उनकी फिल्मोग्राफी ठीकठाक हो गई है।

  • Image Source : @revathi.05/Instagram

    ‘कोटा फैक्ट्री’ में वर्तिका के रोल से रेवती को प्रसिद्धि मिली। इस रोल से फेमस होने के बाद एक्ट्रेस ने ‘ये मेरी फैमिली’ (2018), ‘द इंटर्न्स’ (2020), ‘स्पेशल ऑप्स’ (2020), ‘जब वी मैच्ड’ (2023), ‘दिल दोस्ती दुविधा’, ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ जैसे शोज किए। इनमें उनके काम को सराहा गया। इसके अलावा वो मल्यालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली रेवती के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और वो अपने करियर अपडेट के साथ लाइफ अपडेट भी साझा करती रहती हैं।

  • Image Source : @revathi.05/Instagram

    ‘जब वी मैच्ड’ के प्रमोशन के दौरान ‘टेलीचक्कर’ के साथ एक इंटरव्यू में रेवती ने अपने करियर को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर के बारे में खुलकर बाता। उन्होंने साफ कहा कि उनकी शुरुआत आसान नहीं थी। उन्होंने कई ऑडिशन देने के लिए अपने दोस्तों से झूठ बोला था। ऑडिशन में जाने के लिए वो दोस्तों से कहती थीं कि वो रिश्तेदार की शादी में जा रही हैं। इन छोटे-मोटे झूठ के सहारे ही वो फिल्मों में आईं और दोस्तों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं।

  • Image Source : @revathi.05/Instagram

    उन्होंने इस बारे में कहा, ‘मैं कोई नहीं हूं। मैं इस वक्त कुछ भी नहीं हूं…मैं किस मुंह से बोलूं मैं एक्टर हूं। एक्टर तो तब बोलते हैं जब बड़े पर्दे पर नजर आते हैं। मेरा दिमाग उसी दिशा में काम करता है, लेकिन कई चीजें हैं, सभी को संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन अब मुझे लगता है कि ये दौर पहले से बेहतर है।’ रेवती ने ये भी बताया कि उनके पिता कहा करते थे कि वह सिर्फ शौक के तौर पर एक्टिंग करें और वह कभी नहीं चाहते थे कि बेटी अभिनय को करियर के तौर पर चुने।

  • Image Source : @revathi.05/Instagram

    रेवती का कहना है कि उनके पिता की चाहत है कि वो डिग्री हासिल करके कॉर्पोरेट जॉब करें। बात करें शो कि तो इसमें रेवती का स्क्रीनटाइम भले ही कम रहा हो, लेकिन उनका रोल अहम था, जो हिम्मत सिंह की पर्सनल लाइफ का सबसे बड़ा ट्विस्ट लेकर आता है। रेवती को शो में उससे डिब्बे में छिपे राज का पता चल जाता है जो वो उससे सालों से छिपा रहा होता है और ये रेवती के लिए शॉक साबित होता है। इसके बाद हिम्मत सिंह कैसे सूझबूझ से अपना परिवार संभालता है, ये देखने लायक है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version