AB DE Villiers
Image Source : GETTY
एबी डिविलियर्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में 22 जुलाई को इंडिया चैंपियंस टीम का सामना साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम के साथ था, जिसमें उन्हें डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी संभाल रहे 41 साल के एबी डिविलियर्स ने बाउंड्री अपनी अद्भुत फील्डिंग से एकबार फिर से फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी, जिसमें जब उन्होंने यूसुफ पठान का कैच स्लाइड करते हुए पकड़ा उसे देख सभी हैरान जरूर रह गए।

स्लाइड करते हुए पकड़ा कैच फिर गेंद को उछालकर फेंका इरवी के पास

इंडिया चैंपियंस की टीम जब इस मुकाबले में टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय 7 ओवर्स तक 44 रन बना लिए थे। इस अगले ओवर की पहली गेंद जो इमरान ताहिर ने फेंकी थी उसपर यूसुफ पठान ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया जो एक समय बाउंड्री के करीब जाते हुए भी दिखा लेकिन इसी दौरान वहां पर एबी डिविलियर्स की शानदार फील्डिंग का नजारा फैंस को देखने को मिला जिसमें उन्होंने स्लाइड करते हुए काफी करीब से गेंद को पकड़ा और फिर उसे बड़ी आसानी से अपने पास सारेल इरवी के आते देख उछाल दिया। डिविलियर्स की इस फील्डिंग से फैंस को उनके स्पाइडरमैन अवतार की याद आ गई जिसमें उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान कई ऐसे हैरान करने वाले कैच पकड़े हैं।

एबी डिविलियर्स का बल्ले से भी दिखा कमाल

इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स का बल्ले से भी कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 30 गेंदों में 3 चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम 20 ओवर्स में 208 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही और बाद में उन्होंने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से अपने नाम भी किया। इंडिया चैंपियंस के खिलाफ जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम अब 2 मैचों में चार अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, जिसमें उनका नेट रनरेट 2.813 का है।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान का हुआ बेड़ा गर्क, T20I में पहली बार बांग्लादेश के सामने हुआ ऐसा हाल

IND vs ENG: शुभमन गिल ने पहले ही खोल दिए पत्ते, इस खिलाड़ी को डेब्यू संभव, करुण नायर को लेकर कही ये बात

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version