
ऋषभ पंत
Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड सीरीज के बीच में टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है। पांच मैचों की सीरीज का अभी चौथा मुकाबला जारी है। इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में फ्रेक्चर हो गया है, लिहाजा अब वे इस टेस्ट से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे अगला मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे। अब जो खबर सामने आई है, उसमें कहा गया है कि ऋषभ पंत को कम से कम छह सप्ताह के लिए टीम से बाहर रहना होगा।
क्रिस वोक्स की बॉल पर चोटिल हुए थे पंत
मैनचेस्टर में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम को उस वक्त गहरा झटका लगा जब, ऋषभ पंत के पैर में एक बॉल जाकर लगी। उस दौरान क्रिस वोक्स बॉलिंग कर रहे थे। एक बॉल सीधे पंत के पैर में जाकर लगी। इस पर क्रिस वोक्स सहित बाकी अंग्रेज खिलाड़ियों ने आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस भी लिया, लेकिन रिप्ले में पता चला कि पंत आउट नहीं हैं।
काफी गंभीर नजर आ रही है पंत की चोट
ऋषभ पंत आउट होने से तो बच गए, लेकिन उनकी जो चोट थी, वो काफी गंभीर नजर आ रही थी। वे चलने की स्थिति में नहीं थे। इसी बीच बीसीसीआई की मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और जब पंत का मोजा उतारा गया गया तो पता चला कि उनके पैर से खून भी निकल रहा है। साथ ही चोट की जगह पर काफी सूजन है। इसके बाद उन्हें गोल्फ कार से मैदान से बाहर ले जाया गया।
ध्रुव जुरेल करेंगे केवल कीपिंग, बल्लेबाजी नहीं आएगी
पंत की चोट देखने से ही काफी गंभीर लग रही थी, इसके बाद अब यानी गुरुवार को पता चला है कि ऋषभ पंत अब इस मुकाबले में खेलने की स्थिति में नहीं है। अभी बीसीसीआई ने ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि पंत अब पूरी सीरीज से बाहर हैं। वे अगला मैच भी नहीं खेल पाएंगे। इस बीच कीपिंग की जिम्मेदारी कम से कम इस मैच में तो ध्रुव जुरेल निभाते हुए नजर आएंगे। लेकिन आईसीसी के नियमों के अनुसार वे बल्लेबाजी के लिए नहीं आएंगे। यानी जब भारत के नौ विकेट गिरेंगे तभी टीम को आलआउट मान लिया जाएगा। ये भारत के लिए बहुत बुरी खबर है।