
निधि भानुशाली।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों का पसंदीदा शो है। इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं। इस शो में नजर आने वाले बच्चों की टोली की भी अलग फैन फॉलोइंग थी। इनमें से ज्यादातर अब शो छोड़ चुके हैं। इनमें से एक किरदार था सोनू का, जो इस टप्पू सेना की सबसे समझदार बच्ची थी। इस किरदार को निधि भानुशाली ने निभाया, लेकिन फिर अचानक ही वो शो छोड़ के जिंदगी में आगे बढ़ गईं। सालों तक निधि पर्दे से दूर रहीं। वो अलग तरह की जिंदगी जीनें लगीं, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। आए दिन उनकी अतरंगी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। अब सालों बाद निधि एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है और फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
निधि भानुशाली ने छोड़ा शो, लेकिन फैंस के बीच रहीं मौजूद
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली निधि भानुशाली भले ही अब शो का हिस्सा न हों, लेकिन दर्शकों के दिलों में आज भी उनके लिए खास जगह है। सात साल तक शो से जुड़ी रहने के बाद जब उन्होंने अचानक विदाई ली तो फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि उन्होंने खुद को पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर नहीं किया। सोशल मीडिया, म्यूजिक वीडियो और ट्रेवल व्लॉग्स के जरिए निधि लगातार सक्रिय रहीं, लेकिन हाल ही में एक अप्रत्याशित पल ने उन्हें एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया और ये महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनका एक एड शूट था।
यहां देखें पोस्ट
https://www.instagram.com/p/DHs_82RoRzp/?utm_source=ig_web_copy_link
धोनी के साथ एक फ्रेम में दिखीं निधि
सोशल मीडिया पर हाल ही में निधि ने एमएस धोनी के साथ एक विज्ञापन शूट की तस्वीरें साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इस अनपेक्षित जोड़ी को एक साथ देखकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई। कई लोगों के लिए यह सरप्राइज था कि निधि, जो पहले एक पारिवारिक सिटकॉम से जुड़ी थीं, अब भारत के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित क्रिकेटर के साथ काम कर रही हैं। एक हालिया इंटरव्यू में जूम से बात करते हुए निधि ने धोनी के साथ बिताए समय को बेहद खास और यादगार बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके (एमएस धोनी) साथ काम करके वाकई बहुत अच्छा समय बिताया। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात उनका सौम्य और शांत स्वभाव था। उन्होंने जीवन में बहुत ऊंचाइयां हासिल की हैं, लेकिन फिर भी वे बेहद जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। उनमें न कोई घमंड है, न कोई दिखावा।’
यहां देखें पोस्ट
निधि ने यह भी बताया कि धोनी के आसपास एक सकारात्मक ऊर्जा होती है, जो सभी को सहज महसूस कराती है। ‘ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका बहुत कम मिलता है। मुझे खुशी है कि मैं उन्हें करीब से जान पाई। सबसे अच्छी बात यह थी कि उनके साथ शूटिंग करना बहुत आसान और मजेदार रहा। उनके जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ एक ही फ्रेम में होना ही मेरे लिए एक बड़ी बात थी।’
जीने लगी थीं ऐसी जिंदगी
बता दें, निधि भानुशाली ने शो छोड़ने के बाद हिप्पी स्टाइल लाइप चुनी थी। वो अपने बॉयफ्रेंड और पेट डॉग के साथ रोड ट्रिप निकली थीं। सीमित सुविधाओं के साथ वो देश के अलग-अलग हिस्सों में घूम रही थीं। देश में पहाड़ों, जंगलों, समंदर की सैर करने के बाद वो विदेश में भी ट्रेवल कीं। इस दौरान वो झरनों में नहाती थीं और कैंप में रहती थीं। वो खाना भी खुद ही बनाती थीं। इसके अलावा उन्होंने कई टैटू भी बनवाए। उन्होंने कई सारी पियरसिंग भी कराईं। उनका नया अवतार और लुक लोगों के बीच काफी चर्चित हुआ। लग्जरी से दूर रहते हुए उन्होंने लाइफ में फन की कमी नहीं होने दी। आखिरी बार एक्ट्रेस अमेजन मिनी टीवी के शो में नजर आईं।
यहां देखें पोस्ट
टीवी से दूर, लेकिन फैंस के दिलों के करीब
टीवी की दुनिया से दूर रहने के बावजूद निधि ने अपने फैंस से जुड़ाव बनाए रखा है। सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिव मौजूदगी, ट्रैवल वीडियो और अब एमएस धोनी के साथ विज्ञापन ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि निधि अपने करियर के नए अध्याय में कुछ अलग, कुछ रोमांचक करने की राह पर हैं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने कोई बड़ा एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं चुना, लेकिन वह ऐसे अनुभवों का हिस्सा बन रही हैं जो शायद उन्हें किसी और दिशा में ले जा रहे हैं और फैंस भी उनके इस बदलाव को अपनाने को तैयार हैं।