आज कई राज्यों में बारिश के आसार
Image Source : PTI/FILE
आज कई राज्यों में बारिश के आसार

देशभर में मानसून मेरहबान है। अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों की बता करें तो यहां आज हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। 25 जुलाई के बाद मूसलाधार बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

वहीं, उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। लखनऊ और आस-पास के अधिकतर जिलों में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

जम्मू-कश्मीर में आज गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में भारी वर्षा की संभावना है।

राजस्थान में मौसम का मिजाज

राजस्थान में भी आज बारिश के आसार हैं। राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।

बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में 12 जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर शामिल हैं। अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। वहीं, झारखंड के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

मुंबई में हल्की बारिश के आसार

महाराष्ट्र की बात करें तो आज मुंबई में हल्की बारिश होगी। मुंबई में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, गुजरात में अगले दिनों में भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे यूके, लंदन में हुआ जोरदार स्वागत; लिखा-“वास्तव में हृदयस्पर्शी”

‘बिहार की राजनीति में ईमानदार भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर’, चिराग पासवान का बयान

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version