Smriti Irani, Aap Ki Adalat, Aap Ki Adalat New Episode
Image Source : INDIA TV
‘आप की अदालत’ में स्मृति ईरानी।

Smriti Irani in Aap Ki Adalat: भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार 26 जुलाई की रात 10 बजे इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ के कटघरे में होंगी। टीवी की दुनिया से सियासत तक का शानदार सफर तय करने वाली स्मृति ईरानी इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब देती नजर आएंगी। हाल ही में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में उनकी वापसी ने सुर्खियां बटोरी हैं। ‘आप की अदालत’ में वह अपनी राजनीतिक यात्रा और जिंदगी से जुड़े तमाम किस्सों पर बात करेंगी।

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत, 2003 में जॉइन की BJP

स्मृति ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और टीवी इंडस्ट्री से की। 1998 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच सकीं। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सुपरहिट धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी का किरदार निभाया, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। 2025 में, लगभग दो दशक बाद वह इस किरदार में फिर से लौटी हैं। 2003 में स्मृति ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और सियासत में कदम रखा। 2011 में वह गुजरात से राज्यसभा सांसद बनीं और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर लोकसभा चुनाव जीता, जिसने उन्हें ‘जायंट किलर’ की उपाधि दिलाई।

स्मृति ईरानी ने केंद्र में कई अहम जिम्मेदारियों को निभाया

2014 से 2024 तक उन्होंने मानव संसाधन विकास, कपड़ा, सूचना और प्रसारण, महिला एवं बाल विकास, और अल्पसंख्यक मामलों जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में काम किया। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में वह अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार गईं। ‘आप की अदालत’ में स्मृति ईरानी अपनी सियासी हार-जीत, टीवी में वापसी, और देश के बड़े मुद्दों पर खुलकर बोलती नजर आएंगी। उनके बेबाक जवाब और रजत शर्मा के तीखे सवाल दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव होंगे। यह शो 26 जुलाई की रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित होगा।

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

आप की अदालत‘ में अब तक करीब 200 मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस शो के वीडियो को 175 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसके अलावा, टीवी पर इस शो के 1100 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और यह यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो में से एक है। ‘आप की अदालत’ एकमात्र ऐसा मंच है, जहां बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version