
फैक्ट चेक
पाकिस्तान में इन दिनों बाढ़ से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। देश के कई गांव इस समय पूरी तरह से जलमग्न हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग एक मकान की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास चारों ओर भारी जलभराव देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को पाकिस्तान का बताकर शेयर कर रहे हैं। पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यूजर्स जो वीडियो शेयर कर रहे हैं, वह असल में एआई जनरेटेड है।
दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने 20 जुलाई 2025 को वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसका कैप्शन था। पाकिस्तान में भयंकर बाढ़। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट नीचे देखें। वहीं, एक अन्य यूजर ने समान वीडियो को शेयर किया है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट नीचे देखें।
फैक्ट चेक
पड़ताल:
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें इसमें कई खामियां नजर आईं। इसके बाद हमने इस वीडियो को AI टूल ‘wasitai’ की मदद से जांचा। जिसके अनुसार, पता चला कि यह वीडियो AI जनरेटड है। पड़ताल के अगले चरण में हमने इस वीडियो क्लिप को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर जांचा गया। टूल ने इस क्लिप के एआई जनरेटेड होने की संभावना 98 फीसदी बताई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो वास्तविक नहीं है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यूजर्स जो वीडियो शेयर कर रहे हैं, वह असल में एआई जनरेटेड है।
फैक्ट चेक
(इनपुट-पीटीआई)