
कोबरा सांप
बिहार के बेतिया ज़िले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साल के बच्चे ने घर में खेलते समय खिलौना समझकर एक कोबरा को काट लिया। कोबरा को काटने के बाद बच्चा बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। तो वहीं, बच्चे के काटने से सांप की मौत हो गई, जबकि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बिहार के पश्चिमी चंपारण में शुक्रवार दोपहर को हुई जब गोविंदा नाम का बच्चा अपने घर में खेल रहा था।
बच्चे ने खिलौना समझ कोबरा को काट लिया
रिपोर्ट के अनुसार, दादी ने बताया कि शुक्रवार को दो फुट लंबा एक कोबरा घर में घुस आया, जब बच्चे ने उसे खिलौना समझकर उठा लिया। फिर उसने कोबरा को काट लिया, जिससे वह दो टुकड़ों में फट गया और तुरंत ही सांप मर गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि कोबरा बच्चे के बहुत करीब आ गया था, जिससे वह शायद उत्तेजित हो गया और उसने उसे उठाकर काट लिया। बच्चे ने कोबरा में अपने दांत गड़ा दिए, जिससे वह तुरंत मर गया।
बच्चा खतरे से बाहर है
घटना के बाद, बच्चे को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद, बच्चे को आगे के इलाज के लिए बेतिया राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जेएमसीएच अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. देवीकांत मिश्रा ने कहा कि बच्चे में विष संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और उसका इलाज जारी है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चा खतरे से बाहर है।
बारिश की वजह से आ रहे हैं सांप
वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, भारी बारिश और अनियोजित निर्माण कार्यों के कारण सांप अपने प्राकृतिक आवास से बाहर निकलकर घरों और आवासीय क्षेत्रों में घुस आए हैं। हाल ही में, मानसून के मौसम में गुरुग्राम में सांपों के दिखने की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई, जुलाई में शहर भर से 85 सांपों को बचाया गया।